अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है और उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अन्य देशों से लगभग आधे टैरिफ लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.'
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे. यह ट्रंप के भाषण के साथ ही लागू हो रहे हैं. नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा.
पढ़ें पल-पल का लाइव अपडेट...
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद जापान का निक्केई इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिर गया. निक्केई शेयर इंडेक्स गुरुवार को 4.6% तक गिरा. निक्केई इंडेक्स 34,102 पर पहुंच गया, जो पिछले आठ महीनों में सबसे निचला स्तर है. जापान पर अमेरिका ने 24% आयात शुल्क लगाया है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए नए टैरिफ का कड़ा विरोध किया है. अल्बानीज ने कहा, 'ट्रंप प्रशासन द्वारा आज समस्त विश्व के खिलाफ उठाए गए एकपक्षीय कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टैरिफ अप्रत्याशित नहीं है, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं - ये पूरी तरह से अनावश्यक है. ट्रंप द्वारा लगाया गया टैरिफ मित्रतापूर्ण कार्य नहीं है'.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्राजील पर 10% टैरिफ लगाया गया है. ब्राजील की सरकार ने कहा है कि वह अमेरिका के इस फैसले का मूल्यांकन कर रही है. उचित जवाबी कदमों पर विचार किया जा रहा है.
अमेरिका ने ब्रिटेन पर 10% आयात शुल्क लगाने का फैसला लिया है. अमेरिका के डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पर ब्रिटेन ने संयमित प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने कहा है कि वह हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे और शांत रहेंगे.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ऐलान किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के खिलाफ कनाडा जवाबी कदम उठाएगा. प्रधानमत्री कार्नी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होगी कि अमेरिका को किस तरह से जवाब देना है.
ऑटो वर्कर्स फॉर ट्रम्प संगठन के संस्थापक ब्रायन पैनेबेकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पेश किए डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ पूर्ण समर्थन जताया है. पैनेबेकर ने इसे अमेरिकी श्रमिकों के लिए शानदार बताया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लाए गए डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत 5 अप्रैल से सभी आयातित वस्तुओं पर 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ (शुल्क) लागू होगा. वहीं, 10 फीसदी के उच्चे टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी अगले 10 वर्षों में संघीय राजस्वको लगभग $4.5 ट्रिलियन तक कम करने की योजना बना रही है. टैक्स के कटौती से सामाजिक सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
वियतनाम से आयातित सामान पर 46% टैरिफ लगाने का निर्णय अमेरिका की ट्रंप प्रशासन द्वारा लिया है, जो उच्चतम दरों में से एक है. यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ, स्विटजरलैंड पर 31% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया जाएगा. थोड़ा राहत देने वाली बात यह है कि यूनाइटेड किंगडम से आयात पर केवल 10% टैरिफ लगाया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक साझेदार देशों पर नए टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. यानी नए टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापारिक साझेदार देशों पर नए टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि हमारे टैरिफ कम हों, तो पहले अपने खुद के टैरिफ कम करें. अगर वे शिकायत करेंगे और चाहेंगे कि उनका टैरिफ शून्य हो, तो उन्हें अपने उत्पाद अमेरिका में ही बनाना चाहिए. अगर आप अपना कारखाना और उत्पाद अमेरिका में बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा और हमने पहले कभी न देखी गई संख्या में कंपनियों को अमेरिका आते देखा है.'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- टैरिफ हमारे देश को उन लोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. कई लोग अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. शायद इतनी स्पष्टता से नहीं, लेकिन वे गंभीर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ये टैरिफ हमें अभूतपूर्व विकास देंगे. ये टैरिफ हमें ऐसा विकास देंगे, जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे. यह ट्रंप के भाषण के साथ ही लागू हो रहे हैं.
चीन - 34%
यूरोपीय संघ - 20%
जापान - 24%
दक्षिण कोरिया - 25%
स्विट्जरलैंड - 31%
यूनाइटेड किंगडम - 10%
ताइवान - 32%
मलेशिया - 24%
भारत - 26%
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.'
अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैरिफ वसूलता है. इस बीच, थाईलैंड और अन्य देश बहुत अधिक कीमत वसूल रहे हैं, जैसे भारत 60%, वियतनाम 70%, 75% और अन्य देश इससे भी अधिक कीमत वसूल रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे मजदूरों को वर्षों से जिन क्रूर हमलों का सामना करना पड़ा है, यह उनके खिलाफ की गई नाइंसाफी का जवाब है.'
डोनाल्ड ट्रंप ने पहला बड़ा ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने अपने पहले ही ऐलान में ऑटो सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ को आज से लागू कर दिया है. हालांकि इसका ऐलान ट्रंप पहले ही कर चुके थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि नौकरियां और कारखाने अमेरिका में वापस आएंगे.
रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अमेरिका एक लंबे समय से विदेशी राष्ट्रों द्वारा लूटा और छला गया है. हमारे पड़ोसी और दूर बैठे देश, मित्र और शत्रु दोनों ने हमारी सम्पत्ति को लूटा है. अमेरिकी स्टील वर्कर्स, ऑटो वर्कर्स, किसान और कारीगर, जिनमें से कई यहां हमारे साथ हैं, इस स्थिति का गहरा अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने विदेशी नेताओं को हमारे रोजगार चुराते, विदेशी धोखेबाजों को हमारे इंडस्ट्री का शोषण करते और विदेशी अपहरणकर्ताओं को हमारे सुंदर अमेरिकी सपने को नष्ट करते देखा है. मेरे विचार में यह दिन अमेरिका के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. यह आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा है. वर्षों की मेहनत करने के बावजूद अमेरिकी नागरिकों का योगदान हमारे लिए कम था, लेकिन अब हमारे समृद्ध होने का समय आ गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण दिन है. यह आर्थिक आजादी का दिन है. हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना है. हम रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं, यानी जो देश हम पर जैसा शुल्क लगा रहा है हम भी उनके साथ वैसा ही करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए टैरिफ चार्जेस का ऐलान करने वाले हैं. व्हाइट हाउस में स्टील और ऑटो वर्कर्स, कैबिनेट सदस्यों और कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सामने यह बड़ा ऐलान होगा.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को यूरो और स्टर्लिंग जैसी प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखी गई है.
अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि अमेरिकी जनता को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर गहरा विश्वास है. उनका मानना है कि यह 'अंधविश्वास' नहीं है, क्योंकि ट्रंप के पहले कार्यकाल ने अमेरिकी इतिहास में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था दर्ज की थी. माइक जॉनसन ने ट्रंप के पहले कार्यकाल की आर्थिक उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान देश में आर्थिक प्रगति की एक नई मिसाल कायम हुई थी.
ब्राजील के योजना मंत्री सिमोन टेबेट ने कहा कि सरकार निश्चित रूप से इस बात से चिंतित है कि रेसिप्रोकल ट्रेड टैरिफ को अपनाने की कोशिश में अमेरिकी प्रशासन क्या घोषणा कर सकता है.
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणा से पहले कहा कि मेक्सिको अमेरिका के साथ टैरिफ पर प्रतिशोध नहीं करेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं और उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है.