अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक और झटका देने जा रहे हैं. ट्रंप ने ऐलान किया कि फार्मास्युटिकल्स पर बहुत जल्द भारी भरकम टैरिफ लगने जा रहा है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम फार्मास्युटिकल्स पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. फार्मा पर बहुत जल्द बहुत भारी टैरिफ लगेगा. उन्होंने कहा कि मेरा काम अमेरिकी सपनों की रक्षा करना है. मुझे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करनी है, यही मेरा काम है.
भारत के कुल अमेरिकी निर्यात में फार्मा का 11 फीसदी हिस्सा है और सालाना करीब 76,000 करोड़ रुपये के फार्मा उत्पाद अमेरिका को निर्यात किए जाते हैं. भारत की फार्मा कंपनियों में से Gland Pharma में कुल आय का 50 फीसदी हिस्सा अमेरिका से, अरबिंदो फार्मा से 48 फीसदी, डॉ. रेडीज लैब 47 फीसदी, जायडस लाइफ 46 फीसदी, ल्यूपिन 37 फीसदी, सन फार्मा 32 फीसदी, सिप्ला 29 फीसदी और टोरेंट फार्मा 9 फीसदी कमाई करती है.
इन आंकड़ों से साफ है कि भारतीय फार्मा कंपनियों का अमेरिका पर बहुत ज्यादा निर्भर रहना उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती देता है. वहीं, इससे पहले ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया, जिससे चीन पर कुल टैरिफ बढ़कर 104 फीसदी हो गया है.
बता दें कि व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दो अप्रैल को अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस बताया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस लिबरेशन डे की लंबे समय से जरूरत थी. अब से दो अप्रैल को अमेरिकी इंडस्ट्री के पुनर्जन्म के तौर पर याद किया जाएगा. इसी दिन को हम अमेरिका को फिर से संपन्न राष्ट्र बनाने के तौर पर याद रखेंगे. हम अमेरिका को फिर से संपन्न बनाएंगे.