scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप को चैनल देगा 127 करोड़ रुपए, न्‍यूज एंकर ने कर दिया था कमेंट

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि केस में एबीसी न्यूज को उन्हें 15 मिलियन डॉलर (लगभग 127.5 करोड़ रुपए) का भुगतान करना होगा.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि केस में एबीसी न्यूज को उन्हें 15 मिलियन डॉलर (लगभग 127.5 करोड़ रुपए) का भुगतान करना होगा. एबीसी न्यूज को पैसे के अलावा 'खेद' प्रकट करते हुए एक बयान भी प्रकाशित करना होगा. समझौते की शर्तों के तहत, एबीसी न्यूज यह पैसा ट्रंप के लिए 'राष्ट्रपति फाउंडेशन' और संग्रहालय को समर्पित एक फंड में दान करेगा.

Advertisement

रिपब्लिकन नेता ने ABC नेटवर्क के एक टॉप एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलस की ऑन-एयर कमेंट पर मुकदमा दायर किया, जिसमें कहा गया था कि वे पुराने मामले में 'बलात्कार के लिए उत्तरदायी' हैं. स्टेफानोपोलस ने मार्च में रिपब्लिकन सीनेटर नैन्सी मेस का इंटरव्यू करते समय यह टिप्पणी की थी.

वकील के फीस का भी पेमेंट करना होगा
एबीसी न्यूज और स्टेफानोपोलस सार्वजनिक रूप से माफी भी जारी करेंगे, जिसमें कहा जाएगा कि उन्हें इंटरव्यू के दौरान ट्रंप के बारे में दिए गए 'बयानों पर खेद है', और प्रसारक वकील की फीस के रूप में अलग से 1 मिलियन डॉलर का भुगतान भी करेगा.

दोनों पक्षों ने किया समझौता
जज लिसेट एम रीड द्वारा ट्रंप और स्टेफानोपोलस दोनों से बयान दर्ज कराने के एक दिन बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया. ट्रंप को लेखिका एलिजाबेथ जीन कैरोल द्वारा दायर 2023 के मामले में यौन शोषण के लिए उत्तरदायी पाया गया था. हालांकि, न्यूयॉर्क कानून के तहत, यौन शोषण रेप से अलग अपराध है.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में एक जूरी ने कैरोल को अतिरिक्त हर्जाने के रूप में $83.3 मिलियन का अवार्ड दिया. यह पिछले साल यौन उत्पीड़न और मानहानि के एक फैसले में एक अन्य जूरी द्वारा उन्हें $5 मिलियन का हर्जाना दिए जाने के बाद आया है. आरोपों पर ट्रंप ने विवाद किया और फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की. हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर राजनीतिक वापसी की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement