scorecardresearch
 

US: ट्रंप के प्रदर्शनकारियों के सामने लगातार तीखे तेवर, लिखा- तुम चर्च नहीं जला सकते

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रदर्शनकारियों को कड़ा जवाब दे रहे हैं और अपने तेवर ढीले नहीं कर रहे हैं. अब डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार कई ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों पर सवाल खड़े किए.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई)

Advertisement

  • अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर प्रदर्शन जारी
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रदर्शनकारियों पर हमलावर
अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही लगातार हिंसा हो रही है. देश के अलग-अलग शहरों में लोग सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर ढीले नहीं हो रहे हैं और वो लगातार प्रदर्शनकारियों पर कड़ा एक्शन लेने की बात कर रहे हैं. बीते कुछ घंटे में डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार हिंसा को लेकर कई ट्वीट किए गए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘..आज कई जवान और फोर्स जो हेलिकॉप्टर में सवारी कर निगरानी कर रहे हैं, वो देश को बचाना चाहते हैं लेकिन लुटेरे, क्रिमिनल हमारे देश को बर्बाद करना चाहते हैं’.

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने एक और ट्वीट में लिखा कि आप अमेरिका में चर्च नहीं जला सकते. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से रोजाना मेक अमेरिका ग्रेट अगेन, लॉ एंड ऑर्डर का ट्वीट किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि अमेरिका के अलग-अलग शहरों में इस वक्त बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. दूसरी ओर मिनापोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड की याद में एक मेमोरियल रखा गया, जहां पर फ्लॉयड के परिवार के अलावा सैकड़ों प्रदर्शनकारियों और बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया.

अमेरिका में नस्लभेदः जॉर्ज फ्लॉयड के आखिरी शब्द बने सरकार विरोधी नारा

वाशिंगटन, न्यूयॉर्क के अलावा अब अटलांटा में प्रोटेस्ट हिंसात्मक हो रहा है. इस बीच कई पुलिसकर्मी लगातार घुटने के बल आकर प्रदर्शनकारियों से माफी मांग रहे हैं और अश्वेत लोगों के साथ खड़े हो रहे हैं. गुरुवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मार्टिन लूथर किंग के मेमोरियल पर पहुंचे और जॉर्ज फ्लॉयड के लिए इंसाफ की गुहार लगाई.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जो चार पुलिसकर्मी फ्लॉयड की हत्या के दोषी हैं, उन्हें नौकरी से निकाला जाए, हत्या का केस लगाया जाए और कड़ी सजा हो. हालांकि, अबतक सभी पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement