अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘..आज कई जवान और फोर्स जो हेलिकॉप्टर में सवारी कर निगरानी कर रहे हैं, वो देश को बचाना चाहते हैं लेकिन लुटेरे, क्रिमिनल हमारे देश को बर्बाद करना चाहते हैं’.
YOU DON’T BURN CHURCHES IN AMERICA!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 4, 2020
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने एक और ट्वीट में लिखा कि आप अमेरिका में चर्च नहीं जला सकते. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से रोजाना मेक अमेरिका ग्रेट अगेन, लॉ एंड ऑर्डर का ट्वीट किया जा रहा है.
बता दें कि अमेरिका के अलग-अलग शहरों में इस वक्त बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. दूसरी ओर मिनापोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड की याद में एक मेमोरियल रखा गया, जहां पर फ्लॉयड के परिवार के अलावा सैकड़ों प्रदर्शनकारियों और बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
अमेरिका में नस्लभेदः जॉर्ज फ्लॉयड के आखिरी शब्द बने सरकार विरोधी नारा
वाशिंगटन, न्यूयॉर्क के अलावा अब अटलांटा में प्रोटेस्ट हिंसात्मक हो रहा है. इस बीच कई पुलिसकर्मी लगातार घुटने के बल आकर प्रदर्शनकारियों से माफी मांग रहे हैं और अश्वेत लोगों के साथ खड़े हो रहे हैं. गुरुवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मार्टिन लूथर किंग के मेमोरियल पर पहुंचे और जॉर्ज फ्लॉयड के लिए इंसाफ की गुहार लगाई.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जो चार पुलिसकर्मी फ्लॉयड की हत्या के दोषी हैं, उन्हें नौकरी से निकाला जाए, हत्या का केस लगाया जाए और कड़ी सजा हो. हालांकि, अबतक सभी पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया जा चुका है.