तानाशाह किम जोंग उन की धमकी के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर उत्तर कोरिया पर तंज कसा है. इस ट्वीट में ट्रंप ने अपने प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि उत्तर कोरिया पर उसके द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का असर दिखने लगा है.
ट्रंप ने कहा कि यह हमारे दबावों का ही असर है कि पहली बार रॉकेट मैन दक्षिण कोरिया से बातचीत करना चाह रहा है. ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर कोरिया पर लगाए प्रतिबंध और 'अन्य' दबावों का बड़ा प्रभाव पड़ा है. बड़ी संख्या में सैनिक दक्षिण कोरिया से भाग रहे हैं. पहली बार रॉकेट मैन (किम जोंग उन) दक्षिण कोरिया से बात करना चाहता है. शायद यह अच्छी खबर है, शायद नहीं - हम देखेंगे!'
ट्रंप का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही तानाशाह किम जोंग ने पूरी दुनिया को न्यूकलियर बम की धमकी दी है. किम की ये धमकी अमेरिका के लिए है. किम ने साल के पहले दिन ही दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी दी और नए साल पर दिए गए संदेश में कहा कि न्यूकलियर बम का बटन हर वक्त उसके टेबल पर होता है. जिस दिन उसे लगा उसी दिन वो बटन दबा देगा.Sanctions and “other” pressures are beginning to have a big impact on North Korea. Soldiers are dangerously fleeing to South Korea. Rocket man now wants to talk to South Korea for first time. Perhaps that is good news, perhaps not - we will see!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 2, 2018
किम ने अपने एक टीवी इंटरव्यू में खुलेआम धमकी दी. बताते चलें कि राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप का नॉर्थ कोरिया के प्रति काफी कड़ा रुख रहा है. बीते नवंबर में ट्रंप ने सभी देशों को उत्तर कोरिया से अपने राजनयिक और आर्थिक संबंध तोड़ने की अपील की थी. यही नहीं, अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि अगर युद्ध हुआ तो उत्तर कोरिया पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा.
इस दौरान लगातार मिसाइल परीक्षण कर अपनी ताकत का लोहा मनवा रहे तानाशाह किम पर ट्रंप ने अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की बात भी कही थी. इसके लिए ट्रंप ने चीन दौरे पर अपने समकक्ष शी चिनपिंग से बात की ताकि प्योंगयांग को ‘भड़काऊ कदम’ उठाने से रोकने के लिए दबाव बनाया जा सके.