scorecardresearch
 

अमेरिकी दबाव में झुका 'रॉकेट मैन', साउथ कोरिया से करना चाहता है बात: ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि यह हमारे प्रतिबंधों का ही असर है कि पहली बार रॉकेट मैन दक्षिण कोरिया से बातचीत करना चाह रहा है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

तानाशाह किम जोंग उन की धमकी के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर उत्तर कोरिया पर तंज कसा है. इस ट्वीट में ट्रंप ने अपने प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि उत्तर कोरिया पर उसके द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का असर दिखने लगा है.

ट्रंप ने कहा कि यह हमारे दबावों का ही असर है कि पहली बार रॉकेट मैन दक्षिण कोरिया से बातचीत करना चाह रहा है. ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर कोरिया पर लगाए प्रतिबंध और 'अन्य' दबावों का बड़ा प्रभाव पड़ा है. बड़ी संख्या में सैनिक दक्षिण कोरिया से भाग रहे हैं. पहली बार रॉकेट मैन (किम जोंग उन) दक्षिण कोरिया से बात करना चाहता है. शायद यह अच्छी खबर है, शायद नहीं - हम देखेंगे!'

ट्रंप का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही तानाशाह किम जोंग ने पूरी दुनिया को न्यूकलियर बम की धमकी दी है. किम की ये धमकी अमेरिका के लिए है.  किम ने साल के पहले दिन ही दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी दी और नए साल पर दिए गए संदेश में कहा कि न्यूकलियर बम का बटन हर वक्त उसके टेबल पर होता है. जिस दिन उसे लगा उसी दिन वो बटन दबा देगा.

किम ने अपने एक टीवी इंटरव्यू में खुलेआम धमकी दी. बताते चलें कि राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप का नॉर्थ कोरिया के प्रति काफी कड़ा रुख रहा है. बीते नवंबर में ट्रंप ने सभी देशों को उत्तर कोरिया से अपने राजनयिक और आर्थिक संबंध तोड़ने की अपील की थी. यही नहीं, अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि अगर युद्ध हुआ तो उत्तर कोरिया पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा.  

Advertisement

इस दौरान लगातार मिसाइल परीक्षण कर अपनी ताकत का लोहा मनवा रहे तानाशाह किम पर ट्रंप ने अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की बात भी कही थी. इसके लिए ट्रंप ने चीन दौरे पर अपने समकक्ष शी चिनपिंग से बात की ताकि प्योंगयांग को ‘भड़काऊ कदम’ उठाने से रोकने के लिए दबाव बनाया जा सके.

Advertisement
Advertisement