अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 11 मिनट के लिए डिएक्टिवेट हो गया था. ट्विटर के कर्मचारी की एक गलती के कारण ऐसा हुआ था. जिस कर्मचारी ने ये गलती की उसका ऑफिस में आखिर दिन था. लेकिन जैसे लोगों को ये पता लगा तो सोशल मीडिया पर सभी उसे थैंक्यू करने लगे.
ट्विटर पर कई लोगों ने तो उसे अमेरिकन हीरो भी बना दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि शायद ये 5-10 साल के सबसे अच्छा समय था. वहीं कुछ ने तो उस व्यक्ति को नोबेल शांति पुरस्कार देने तक की मांग कर दी.
एक यूजर ने ट्विटर से अपील कर कहा कि ट्रंप को ट्विटर लैंड पर हमेशा के लिए ट्रैवल बैन कर दें. वह नियमों को तोड़ रहे हैं.Just gonna say it, the employee at Twitter who shut off Trump's account for 11 mins could become a candidate for the Nobel Peace Prize.
— David Jolly (@DavidJollyFL) November 3, 2017
Dear Twitter government, please issue Donald Trump with a permanent travel ban to Twitterland. He's a bad hombre violating your rules. https://t.co/LjB1gaQ0HE
— Beate H 🇪🇺 ❄️ (@Beate251) November 3, 2017
@jack I need to very seriously tell you that the 70 seconds that Trump's twitter account went away were the happiest 70 seconds of my year.
— Cabel Sasser (@cabel) November 2, 2017
Those few precious minutes were like when Andy played the opera record over the Shawshank PA system.
— southpaw (@nycsouthpaw) November 2, 2017
आपको बता दें कि अमेरिकी समय अनुसार, गुरुवार शाम 7 बजे ट्रंप का ट्विटर अकाउंट उपलब्ध नहीं बता रहा था. जिसके 10 मिनट बाद ही यह काम करना शुरू कर दिया गया था.
इसके बाद ट्विटर की ओर से बयान भी किया गया था. ट्विटर की ओर से कहा गया है कि कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर के कर्मचारी की मानवीय भूल के कारण डिएक्टिवेट हो गया था. अकाउंट 11 मिनट तक के लिए बंद रहा, लेकिन अब इसे ठीक कर दिया गया है. ये भूल कैसे हुई हम इसकी जांच कर रहे हैं.
बाद में पता चला कि ट्विटर कस्टमर सपोर्ट में काम करने वाले कर्मचारी ने ऐसा किया था. यह उसका ट्विटर के साथ आखिरी दिन था. अब मामले की जांच हो रही है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर 4 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ट्रंप लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट करते रहते हैं, फिर चाहे वह किसी से मुलाकात का ट्वीट हो या फिर नॉर्थ कोरिया का मजाक उड़ाने को लेकर.