scorecardresearch
 

ट्रंप ने की मेरिट पर वीजा की पैरवी, भारतीय प्रोफेशनल्स को होगा फायदा

ट्रंप ने प्रवासी नियमों में सुधार के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से सहयोग की अपील की. उनका कहना था कि अगर सरकार नौकरियों को बेहतर बनाने पर जोर दे तो प्रवासी कानूनों में सार्थक बदलाव संभव है.

Advertisement
X
मेरिट आधारित वीजा नीति लागू करेंगे ट्रंप?
मेरिट आधारित वीजा नीति लागू करेंगे ट्रंप?

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी संसद को पहले संबोधन में भारतीयों के लिए अच्छा संकेत है. अपने भाषण में ट्रंप ने योग्यता पर आधारित प्रवासी नीति की पैरवी की.

'मेरिट पर मिले वीजा'
ट्रंप का कहना था कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में मेरिट पर प्रवासियों को वीजा देने का सिस्टम है. उनकी राय में इसी तरह की व्यवस्था अमेरिका में पैसा बचा सकती है और इससे कामगारों की तनख्वाहें भी बढ़ाई जा सकती हैं.

ट्रंप का कहना था- 'अपने कामगारों की रक्षा का एक मतलब प्रवासी कानूनों में सुधार भी है. मौजूदा व्यवस्था में गरीब मजदूरों को सही वेतन नहीं मिलता और टैक्स चुकाने वालों की जेब पर भी बोझ पड़ता है.'

ट्रंप ने प्रवासी नियमों में सुधार के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से सहयोग की अपील की. उनका कहना था कि अगर सरकार नौकरियों को बेहतर बनाने पर जोर दे तो प्रवासी कानूनों में सार्थक बदलाव संभव है.

Advertisement

भारतीयों को सबसे ज्यादा फायदा
अगर ट्रंप के ये अल्फाज हकीकत बनते हैं तो इसका ज्यादा फायदा भारत के आईटी कर्मचारियों को होगा. एच-1बी वीजा पर अमेरिका में बसने वाले विदेशियों में भारत के IT सेक्टर के कर्मचारियों की तादाद सबसे ज्यादा है. साथ ही भारत से अमेरिका जाने वाले वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों को भी मेरिट पर आधारित वीजा सिस्टम का फायदा मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement