जापान के ओसाका में चल रही G-20 समिट में दुनिया के दिग्गज नेता मिल रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस मौके पर मुलाकात की. जब दोनों नेता प्रेस को संबोधित कर रहे थे, तब कुछ ऐसा हुआ कि ठहाके लगने लगे. मीडिया के सामने डोनाल्ड ट्रंप से व्लादिमीर पुतिन से सिफारिश करते हुए कहा कि रूस अगले अमेरिका चुनाव में दखल ना दे.
दरअसल, शुक्रवार को जब अमेरिका और रूस के नेता द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए साथ आए. तो उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया, इसी दौरान एक रिपोर्टर ने डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया.
रिपोर्टर ने पूछा, ‘मिस्टर प्रेसिडेंट, क्या आप रूस से कहेंगे कि वह 2020 में होने वाले अमेरिकी चुनाव में दखल ना दे? इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इसके लिए जरूर कहेंगे. और इतना कहते ही उन्होंने साथ में बैठे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा, ‘प्लीज़, हमारे अगले चुनाव में दखल मत देना’. इतना कहने पर पुतिन मुस्कुरा दिए.
Ahead of his one-on-one meeting with Vladimir Putin at the G-20 summit in Japan, Pres. Trump was asked whether he'll "tell Russian not to meddle in the 2020 election."
"Of course, I will," said Pres. Trump. https://t.co/HznyciwRty pic.twitter.com/laVeEXV5xZ
— ABC News (@ABC) June 28, 2019
दरअसल, 2016 में जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए तो डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया था कि रूस ने डोनाल्ड ट्रंप की मदद की है. डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार थे. चूंकि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रवाद के मुद्दे को आगे बढ़ा रह थे इसलिए उनपर रूस का साथ मिलने का आरोप लगा था.
ऐसे में अब जब एक बार फिर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं तो हर किसी की नजर टिकी है. डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि वह फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी पहले से ही डोनाल्ड ट्रंप का रूस में बिजनेस होने के कारण उनके साथ खड़े होने का आरोप लगाते आए हैं.
For latest update on mobile SMS