scorecardresearch
 

ट्रंप बोले- पुतिन को जरूर व्हाइट हाउस बुलाउंगा, सही वक्त का इंतजार

आपको बता दें कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के बाद इस कांड की आंच उनके बड़े बेटे तक पहुंच गयी. अमेरिकी मीडिया ने यह रिपोर्ट दी थी कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने पिछले साल किसी रूसी वकील से मुलाकात की थी जिसने ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को क्षति पहुंचाने वाली सूचना उपलब्ध कराने का वादा किया था.

Advertisement
X
पुतिन को व्हाइट हाउस बुलाएंगे ट्रंप
पुतिन को व्हाइट हाउस बुलाएंगे ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में चयनित होने के लिये रूसी साठगांठ से अपना चुनाव अभियान चलाने के आरोपों का सामना कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को व्हाइट हाउस आमंत्रित करेंगे, लेकिन सही वक्त आने पर. पेरिस जाने के क्रम में अपने साथ यात्रा कर रहे ट्रंप ने पुतिन को आमंत्रित करने से संबद्ध अपनी इच्छा जाहिर की.

आपको बता दें कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के बाद इस कांड की आंच उनके बड़े बेटे तक पहुंच गयी. अमेरिकी मीडिया ने यह रिपोर्ट दी थी कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने पिछले साल किसी रूसी वकील से मुलाकात की थी जिसने ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को क्षति पहुंचाने वाली सूचना उपलब्ध कराने का वादा किया था. रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप जूनियर ने जून में न्यूयार्क स्थित ट्रंप टावर में उस वकील से मुलाकात की थी.

Advertisement

इस सप्ताह उन्होंने बैठक के बारे में कुछ ईमेल जारी किये थे और अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईमेल जारी करने में पारदर्शिता को लेकर सार्वजनिक रूप से अपने बेटे का बचाव किया था, ट्रम्प ने 2016 चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ने के लिये अपने प्रचार अभियान में किसी रूसी से संपर्क के आरोपों को खारिज किया था. लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसियां उनके बयान से सहमत नहीं हैं.

विशेष विमान एयर फोर्स वन पर सवाल पूछे जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह सही समय है, लेकिन इसका जवाब हां है. उन्होंने कहा कि देखिये, मेरे लिये यह कहना बेहद आसान है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा. ऐसा करना मेरे लिये बेहद आसान है लेकिन ऐसा करना मूर्खता है. तो आइये स्मार्ट बनें ना कि मूर्ख शख्स. ट्रंप ने रूस को दुनिया में संभवत: दूसरा सबसे शक्तिशाली परमाणु सम्पन्न देश बताया और कहा कि अगर आप संवाद उनसे नहीं करते हैं तो आप मूर्ख ही होंगे.

 

Advertisement
Advertisement