scorecardresearch
 

किम के साथ ऐतिहासिक शिखर बैठक की तारीख और जगह तय हुई्: ट्रंप

व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप मई तक किम के साथ मुलाकात करने के लिए तैयार हुए थे, लेकिन उस समय मुलाकात का स्थान तय नहीं हो पाया था. ट्रंप ने टेक्सास की यात्रा के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने के मौके पर कहा, 'हमने अब दिन और स्थान तय कर लिया है और इस संबंध में जल्द ही घोषणा की जायेगी.'

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन के साथ उनकी ऐतिहासिक शिखर बैठक की तारीख और जगह दोनों तय हो गई है.

इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप मई तक किम के साथ मुलाकात करने के लिए तैयार हुए थे, लेकिन उस समय मुलाकात का स्थान तय नहीं हो पाया था. ट्रंप ने टेक्सास की यात्रा के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने के मौके पर कहा, 'हमने अब दिन और स्थान तय कर लिया है और इस संबंध में जल्द ही घोषणा की जायेगी.'

उन्होंने कहा, 'हम उत्तर कोरिया के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण बातचीत कर रहे हैं और बंधकों के संबंध में बहुत सी चीजें पहले ही हो चुकी हैं.' ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि मैंने कल कहा था, देखते रहो. मुझे लगता है कि आपको बहुत अच्छी चीजें देखने को मिलेंगी.'

Advertisement

ट्रंप ने एक ट्वीट में खुद इस बैठक की पुष्टि की थी लेकिन साथ ही कहा था कि उत्तर कोरिया पर अमेरिकी प्रतिबंध तब तक लागू रहेंगे जब तक परमाणु मुक्त करने संबंधी समझौता नहीं हो जाता.

पहले ही दिए थे संकेत

हाल ही में ट्रंप ने कोरियाई नेताओं को उनकी ऐतिहासिक वार्ता पर बधाई दी थी और कहा था कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में 'पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण' उनके लक्ष्य से प्रोत्साहित हैं. साथ ही किम से मिलने के भी संकेत दिए थे.

व्हाइट हाउस में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था, 'मैं रिपब्लिक ऑफ कोरिया को उत्तर कोरिया के साथ उनकी ऐतिहासिक वार्ता के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं और हम दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन के कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के मंत्र से प्रोत्साहित हैं. मैं आगामी सप्ताहों में किम जोंग उन से मुलाकात करने वाला हूं. हम उसको लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि वह कामयाब रहेगी.'

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन ने अंतर कोरियाई शिखर वार्ता के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में एक स्थायी शांति समझौते और पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमति जतायी थी.

Advertisement
Advertisement