scorecardresearch
 

ट्रंप को यकीन, पत्रकार खशोगी की हत्या की गई

ट्रंप ने कहा, अगर खशोगी की मौत की पुष्टि हो जाती है, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे. हालांकि नतीजे किसे भुगतने होंगे, इस बारे में ट्रंप ने कुछ नहीं कहा.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स)
डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें यकीनन ऐसा लगता है कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खशोगी अब जीवित नहीं हैं. खशोगी दो अक्टूबर से लापता हैं.

ट्रंप ने कहा कि यदि इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि खशोगी अब जीवित नहीं हैं और उनकी हत्या कर दी गई है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. ट्रंप से जब एक पत्रकार ने खशोगी के जीवित नहीं रहने के बारे में पूछा तो ट्रंप ने कहा, यकीनन ऐसा लगता है कि यह काफी दुखद है.

ट्रंप ने मोंटाना में एक चुनावी रैली के लिए रवाना होने से पहले यह बात कही. इससे पहले ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा था कि यह कोई चमत्कार ही होगा, अगर खशोगी जीवित हुए तो.

तुर्की की पुलिस ने बुधवार को भी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य राजदूत मोहम्मद अल-ओतैबी के आवास की तलाशी ली थी. इससे एक दिन पहले अल-ओतैबी इस्तांबुल से रियाद रवाना हो गए थे. वॉशिंगटन पोस्ट सहित कई मीडिया के लिए आर्टिकल लिखने वाले पत्रकार खशोगी सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान की आलोचना में भी खूब लिखते थे. बीते दो अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में दाखिल होने के बाद से खशोगी लापता हैं.

Advertisement

तुर्की के अधिकारियों ने कहा है कि उनका मानना है कि दूतावास के भीतर खशोगी की हत्या कर दी गई. हालांकि, सऊदी अरब ने इसकी पुष्टि नहीं की है. तुर्की के मीडिया के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार शाम 4:40 बजे दर्जन भर पुलिसकर्मियों, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और प्रॉसक्यूटर की एक टीम वाणिज्य दूत में दाखिल हुई. जिस वक्त खशोगी की कथित हत्या हुई उस वक्त वाणिज्य दूत दूतावास कैंपस में ही थे.

Advertisement
Advertisement