scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप को क्या राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया जाए डिसक्वालीफाई? सर्वे में ये बोले अमेरिकी

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपों के कारण अमेरिकी दो भागों बंटे नजर आ रहे हैं. एक सर्वे में सामने आया है कि सिर्फ 84 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ही ट्रंप पर लगे आरोपों को सही मानते हैं, जबकि रिपब्लिकन महज 16 प्रतिशत ऐसा मनाते हैं. 40% रिपब्लिकन ने कहा कि इस मामले ने उन्हें 2024 में ट्रम्प के लिए वोट करना और अधिक संभव बना दिया है.

Advertisement
X
पूर्व राष्टपति अमेरिकी डोनॉल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
पूर्व राष्टपति अमेरिकी डोनॉल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर Hush Money Case में लगे आपराधिक मामलों के सामने आने के बाद इसने अमेरिकी लोगों को वैचारिक आधार पर दो भागों में बांट दिया है, इसके साथ ही 2024 के चुनाव के लिए इस केस ने बतौर रिपब्लिकन उनकी जीत की संभावनाओं को बढ़ाया है. बीते दिनों न्यूयॉर्क में रिकॉर्ड को गलत दिखाने सहित गुंडागर्दी के 34 मामलों में ट्रंप पर लगे आरोपों के बाद बुधवार और गुरुवार को इस विषय में सर्वे किया गया. जिसके जरिए इस केस में लोगों के मत लिए गए. 

Advertisement

क्या वोटिंग पर प़ड़ेगा असर?

सर्वे से मिले रिजल्ट ट्रंप पर जो आरोप लगे हैं, उनको लेकर एक पॉलिटिकल डिवीजन करते हैं. 84 प्रतिशत ऐसे लोग जो खुद को डेमोक्रेट्स कहते हैं, वह मानते हैं कि ट्रंप पर लगाए गए आरोप सही हैं, जबकि सिर्फ 16 प्रतिशत रिपब्लिकन ही आरोपों से सहमत थे. 40% रिपब्लिकन ने कहा कि इस मामले ने उन्हें 2024 में ट्रंप के लिए वोट करना और अधिक संभव बना दिया है जबकि 12% ने ही कहा कि आरोपों के कारण ट्रंप का समर्थन करने की संभावना कम हो गई है. हालांकि अन्य 38 प्रतिशत ऐसा भी मानते हैं कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. 

क्या ट्रंप पर लगे आरोप सही हैं?

बतौर रिपब्लिकन ट्रंप नामांकन के लिए बड़े अंतर से मैदान में हैं. 58% रिपब्लिकन कहते हैं कि ट्रंप उनके पसंदीदा उम्मीदवार हैं. सोमवार को जारी रॉयटर्स/इप्सोस पोल में यह 48% से अधिक आया है. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस, जो अभी मैदान में नहीं उतरे हैं, वह 21% के साथ दूसरे स्थान पर आए. डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन ट्रंप पर लगे अभियोजन पर भी काफी विभाजित हैं. ट्रंप ने कथित तौर पर अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले को शांत रखने के लिए पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल और मॉडल करेन मैकडॉगल को रकम दी है. सर्वे में कुछ 73% अमेरिकियों का मानना ​​है कि हां ये सही है, जिनमें 55% रिपब्लिकन भी शामिल हैं, हालांकि, 76% रिपब्लिकन सोचते हैं कि 34% डेमोक्रेट्स की तुलना में कानून प्रवर्तन में कुछ लोग राजनीतिक रूप से प्रेरित जांच के जरिए ट्रम्प को अवैध बनाने में लगे हुए हैं. 

Advertisement

क्या ट्रंप को अयोग्य माना जाए?

सर्वे में शामिल सभी लोगों में से 51%, लेकिन केवल 18% रिपब्लिकन ने कहा कि आरोपों के बाद ट्रम्प को फिर से राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित करना चाहिए. 1,004 अमेरिकी लोगों के किए गए सर्वे में विश्वसनीयता को लेकर अंतराल है. इससे निपटने का एक स्टीक उपाय है. सभी उत्तरदाताओं के लिए प्लस या माइनस 3.8 प्रतिशत अंक और पोल में भाग लेने वाले 368 रिपब्लिकन के लिए प्लस या माइनस 6.3 प्रतिशत अंक निर्धारित कर लिए जाएं.

 

Advertisement
Advertisement