scorecardresearch
 

तालिबान की पाकिस्तान मीडिया को धमकी, कहा- सचिन महान लेकिन हैं भारतीय इसलिए तारीफ बंद करो

तालिबान ने पाकिस्तानी मीडिया को धमकी दी है कि वह भारत के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तारीफ करना बंद करे, वर्ना अंजाम बुरा होगा. एक वीडियो मैसेज की शकल में ये धमकी पाकिस्तान के तमाम अखबारों और चैनलों को भेजी गई. इसमें एक स्वघोषित तालिबानी कमांडर नजर आ रहा है, जिसके पीछे दो नकाबपोश एके47 बंदूकधारी खड़े हुए हैं.

Advertisement
X

तालिबान ने पाकिस्तानी मीडिया को धमकी दी है कि वह भारत के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तारीफ करना बंद करे, वर्ना अंजाम बुरा होगा. एक वीडियो मैसेज की शकल में ये धमकी पाकिस्तान के तमाम अखबारों और चैनलों को भेजी गई. इसमें एक स्वघोषित तालिबानी कमांडर नजर आ रहा है, जिसके पीछे दो नकाबपोश एके47 बंदूकधारी खड़े हुए हैं.

Advertisement

सचिन की तारीफ करते हो और पाक कप्तान की बुराई
वीडियो मैसेज में लिखा है कि हम पिछले तीन हफ्ते से पाकिस्तानी अखबारों और न्यूज चैनलों की निगरानी कर रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये सब एक भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तारीफों, उनके विदाई भाषण और उनके खेल से रंगे पड़े हैं. उधर यही लोग पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और उसके कप्तान मिस्बाह उल हक की बुराई करने में लगे हैं. हम इसकी आलोचना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. वर्ना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

महान है तो क्या हुआ, है तो भारतीय
तालिबान के मुताबिक सचिन तेंदुलकर एक महान क्रिकेटर है. मगर वह भारतीय है, इसलिए पाकिस्तान में उसका प्रचार और तारीफ कतई नहीं होनी चाहिए. इस हरकत के लिए पाकिस्तान की मीडिया को शर्म आनी चाहिए. उधर पाक कैप्टन मिस्बाह का बचाव करते हुए कमांडर बोला कि ये ठीक बात है कि वह अच्छा नहीं खेल रहा है. मगर उसके खिलाफ बोलना ठीक नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि पहली बार तालिबान ने क्रिकेट को लेकर इस तरह की धमकी जारी की है. यह ऐसे समय में हुआ है, जब भारत विभाजन के बाद बने पाकिस्तान में पहली मर्तबा किसी भारतीय स्टार की तारीफ में पन्ने के पन्ने रंगे जा रहे थे. हर कोई इसे एक युग का अंत बता रहा था और इस बात पर खुश हो रहा था कि इस महान बल्लेबाज ने अपने करियर का आगाज पाकिस्तान की सरजमीं पर किया.

प्रेस ने उड़ाया धमकी का मजाक
तो क्या तालिबान की इस धमकी के बाद प्रेस के रुख में कोई बदलाव आएगा. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार आमिर गौरी के मुताबिक इस क्लिब से साबित हो जाता है कि पाकिस्तानी तालिबान कितने अंधेरे में रहता है और खुद को हंसी का पात्र बनाता है. उन्होंने कहा कि निर्दोष पाकिस्तानियों को मारने वाली ये जमात अब साबित करना चाहती है कि वह कितनी बड़ी देशभक्त है .उन्हें समझना होगा कि अब यहां फौजी हुकूमत नहीं है, जो इस तरह की बकवास बर्दाश्त की जाए.

Advertisement
Advertisement