योग दिवस के साथ ही रविवार को दुनियाभर में फादर्स डे भी मनाया जा रहा है. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने होम पेज पर फादर्स डे को समर्पित खास डूडल बनाया है.
इस डूडल में पिता और बच्चे के बीच के प्यार को दिखाया गया है. जिसमें एक छोटे से बच्चे को पिता के कंधे पर चढ़ते दिखाया गया है. वहीं दूसरे जीवों में पिता और संतान के बीच के प्यार को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. गौरतलब है कि गूगल खास अवसरों पर अपने डूडल के जरिए भावनाएं प्रदर्शित करता रहता है.
फादर्स डे, हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. साल 2014 में गूगल ने अपने डूडल में एक पिता को अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखाया था.