scorecardresearch
 

टीम जीती तो मौसम का हाल बताने वाली एंकर ने उतार दिए कपड़े

क्‍या आपको याद है कि साल 2011 में पूनम पांडे ने कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्‍ड कप जीत जाती है तो वह टीम के लिए न्‍यूड हो जाएंगी? हालांकि टीम तो जीत गई, लेकिन पूनम ने वादा नहीं निभाया. बहरहाल, यह तो हुई हमारे देश की बात लेकिन फ्रांस में भी एक महिला ने ऐसा ही एक वादा किया और उसे अपने अंदाज में निभाया भी.

Advertisement
X
डोरिया
डोरिया

क्‍या आपको याद है कि साल 2011 में पूनम पांडे ने कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्‍ड कप जीत जाती है तो वह टीम के लिए न्‍यूड हो जाएंगी? हालांकि टीम तो जीत गई, लेकिन पूनम ने वादा नहीं निभाया. बहरहाल, यह तो हुई हमारे देश की बात लेकिन फ्रांस में भी एक महिला ने ऐसा ही एक वादा किया और उसे अपने अंदाज में निभाया भी.

Advertisement

दरअसल, मौसम का हाल-चाल बताने वाली फ्रांस के एक टीवी चैनल Canal+ की 27 वर्षीय एंकर डोरिया तिलियर ने वादा किया था कि अगर फ्रांस की फुटबॉल टीम ने वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालिफाई कर लिया तो वह टीवी पर लाइव अपने कपड़े उतार देंगी.

आपको बता दें कि फ्रांस की टीम पहले क्‍वालिफाई मैच में यूक्रेन से 2-0 से हार गई थी और डोरिया को पूरा विश्‍वास था कि टीम दूसरे मैच में भी मंगलवार को पेरिस में हार जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ्रांस ने यूक्रेन को 3-0 से पटखनी दे दी और इस तरह उसने अगले साल ब्राजील में होने वाले फुटबॉल वर्ल्‍ड कप में अपनी जगह बना ली.

डोरिया शर्त हार चुकी थीं और अपना वादा पूरा करने के लिए उन्‍होंने एक नायाब रास्‍ता ढूंढ निकाला. स्‍टूडियो में ऑन स्‍क्रीन कपड़े उतारने के बजाए वो एक खेत में न्‍यूड होकर दौड़ती रहीं और कैमरा उनका लॉन्‍ग शॉट ले रहा था. यानी कि दर्शक उन्‍हें नजदीक से नहीं देख पा रहे थे. जहां स्‍क्रीन पर एक तरफ न्‍यूड डोरिया दिखाई दे रही थीं, वहीं स्‍क्रीन की दूसरी ओर मौसम की रिपोर्ट चल रही थी.

Advertisement

हालांकि डोरिया से दर्शक काफी नाराज थे. Canal+ के एक दर्शक ने लिखा है, 'यह बहुत ही बुरा स्‍टंट था. ये मजाकिया नहीं हो सकता.'

गौरतलब है कि पूर्व मॉडल और अभिनेत्री डोरिया अगस्‍त 2012 से रात के बुलेटिन और टॉक शो में मौसम का हाल बताती हैं.

Advertisement
Advertisement