ड्रोन अब तक मौत का सामान बरसाते रहे हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में उन्होंने न जाने कितने लोगों की जानें ले लीं. लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि इनका इस्तेमाल तुरंत-फु्रंत सामान पहुंचाने के लिए किया जाएगा.
ऑनलाइन कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने बताया कि प्रयोग के तौर पर सामान पहुंचाने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. यह ऑर्डर मिलने के 30 मिनट में आपके घर की छत या सामने आपका सामान डेलिवर कर सकता है. सीबीएस 60 टीवी शो में उन्होंने कहा कि यह विज्ञान की कथाओं की तरह लगता है लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने रविवार को आठ पंखों वाले एक हेलीकॉप्टर ड्रोन का डेमो भी करके दिखाया. इसे ऑक्टोकॉप्टर का नाम दिया गया है. यह अमेजन के सेंटर से 2.2 किलो तक के वजन का सामान लेकर उसे 10 मील तक ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस सेवा को अमेजन प्राइम एयर का नाम दिया गया है और यह चार से पांच वर्षों में ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.
अमेजन का यह ऑक्टोकॉप्टर अपने आप काम करेगा. अमेजन का कर्मचारी जैसे ही ऑर्डर लेकर ग्राहक के घर का पता डालेगा, यह मशीन अपने आप जीपीएस की मदद से उड़ते हुए उसके घर पर पहुंच जाएगी और सामान कि डिलेवर कर देगी.
कंपनी अब सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है, मसलन यह ऑक्टोकॉप्टर किसी के सिर पर ही सामान न गिरा दे या बिजली के खंभे से ना टकरा जाए. बिल्कुल सुरक्षित होने की गारंटी के बाद ही इसका इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.