आतंकवाद को कुचलने के लिए बेतुका सुझाव देते हुए एक पूर्व ब्रिटिश लेबर रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान और अफगानितान के बीच अलंघ्य अवरोधक खड़ी करने के लिए पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर न्यूट्रॉन बम गिराने की बात कही है.
हाउस ऑफ लार्ड्स में जॉन गिलबर्ट ने कहा कि (पाकिस्तान अफगानिस्तान) सीमा पर जहां लोग समस्या पैदा कर रहे है, वहां रूकावट खड़ी करने के लिए ब्रिटेन विकरण आयुध का इस्तेमाल कर सकता है.
उन्होंने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि यह अव्यावहारिक है लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर पर्वतीय क्षेत्र में कोई नहीं रहता, बस कुछ बकरियां एवं उन्हें पालन करने वाले चंद लोग हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यदि आप उनसे कहेंगे कि कुछ ईआरआरबी आयुध वहां गिराये जाने वाले हैं और यह उनके लिए बहुत ही मुश्किलभरा स्थान होगा, तो वे वहां नहीं जायेंगे.’
गिलबर्ट ने कहा, ‘आप इन सीमाओं को एक दूसरी ओर से घुसपैठ से बचाने की समस्या से काफी कम कर लेंगे.’ सरकार की ओर से जिम वालेस ने कहा कि गठबंधन गिलबर्ट के असंयमित विचारों से इत्तेफाक नहीं रखता.
गिलबर्ट 1990 के दशक के उत्तरार्ध में टोनी ब्लेयर सरकार में रक्षा मंत्री थे.