scorecardresearch
 

ड्रग्स की गंदी लत में कातिल बनी मां, पैदा होते ही मार दिए बच्चे

मासूम बच्चों की हत्या कर उनकी लाशों को गैराज में छुपाने वाली एक महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी महिला को हैवान बताया गया.

Advertisement
X
आरोपी महिला मेगान हंट्समैन
आरोपी महिला मेगान हंट्समैन

मासूम बच्चों की हत्या कर उनकी लाशों को गैराज में छुपाने वाली एक महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी महिला को हैवान बताया गया.

Advertisement

घटना संयुक्त राज्य के यूटा की है. मामले की सुनवाई करने वाले जज डेरॉल्ड मैक्डेड ने कहा कि कोर्ट में यह केस आने से पहले ही उन्होंने इसके बारे में सुना था और चाहते थे कि यह केस उन्हें न दिया जाए लेकिन उन्हें की मामले की सुनवाई करनी पड़ी.

पुलिस की ओर दर्ज की गई चार्जशीट के अनुसार, 40 वर्षीय आरोपी मेगान हंट्समैन ने बताया कि उसे ड्रग्स की बुरी लत थी. ड्रग्स की लत के चलते ही उसने चोरी-छुपे बच्चों को जन्म दिया और पैदा होते ही उन्हें मार दिया. उसने लोगों से अपनी प्रेगनेंसी छुपाई.


गैराज में मिला सातवां नवजात

उसने पैदा होने के कुछ मिनटों बाद ही बच्चों का गला घोंटकर मार डाला. उसने छह बच्चों की हत्या की और सातवें बच्चे का शरीर गैराज में मिला, जोकि कुछ देर पहले ही पैदा हुआ था.

Advertisement

पुलिस ने तलाशी ली तो गैराज से बच्चों का लाशें मिलीं जो प्लास्टिक बैग में लपेटकर बॉक्स के अंदर रखे गए थे. आरोपी महिला ने बचने के लिए घर छोड़ने का फैसला किया लेकिन आखिरकार वह फंस गई.

हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि उसने परिवार और दोस्तों से अपनी प्रेगनेंसी कैसे छुपाई . अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि ये सभी हत्याएं बेहद दर्दनाक थीं. यह एक महिला थी, जिसने इतनी क्रूर वारदात को अंजाम दिया.

पैरोल बोर्ड करेगा सजा पर आखिरी फैसला
वकील ने कोर्ट को बताया कि आरोपी महिला ने तीन बच्चों को नहीं मार पाई और वे बच गए, क्योंकि लोगों को उसकी प्रेगनेंसी पता चल गई थी. हंट्समैन ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद उसे अधिकतम सजा सुनाई गई. अब पैरोल बोर्ड इस बात का फैसला करेगा कि वह कितने साल जेल में रहेगी.

Advertisement
Advertisement