scorecardresearch
 

पियक्कड़ बाप को गाड़ी चलाकर घर लाया 7 साल का बेटा

ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति पर आरोप है कि वह खुद नशे की हालत में था और उसका सात साल का बेटा गाड़ी चला कर उसे घर ले गया.

Advertisement
X
Drunk Aussie lets 7-year-old drive him home
Drunk Aussie lets 7-year-old drive him home

ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति पर आरोप है कि वह खुद नशे की हालत में था और उसका सात साल का बेटा गाड़ी चला कर उसे घर ले गया.

Advertisement

क्वीन्सलैंड के गोल्ड कोस्ट में पुलिस ने बिना हेडलाइट के आगे बढ़ती इस गाड़ी को शुक्रवार सुबह सुबह रोका. उन्होंने देखा कि सात साल का बच्चा गाड़ी चला रहा था और बगल की सीट पर एक व्यक्ति बैठा था.

खबर के अनुसार, 41 वर्षीय इस व्यक्ति पर शराब के नशे में होने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने देने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि बच्चा अपने संबंधियों के पास है. आरोपी को 3 जुलाई को अदालत में पेश किया जा सकता है.

रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब, क्वीन्सलैंड (आरएसीक्यू) के वरिष्ठ सड़क सुरक्षा परामर्शदाता जोएल टकर ने कहा कि जो हुआ वह स्तब्ध करने वाला था. उन्होंने कहा ‘बच्चों की उम्र ऐसी नहीं होती कि वह कार को सुरक्षित चला सकें. यह चिंता का विषय है कि बच्चे को वयस्कों की जिम्मेदारी दी गई.’

Advertisement
Advertisement