सभी मर्दों के लिए एक सबक! जब कभी कोई महिला शराब के नशे में हो और सेक्स करना चाहती है तो उसे बिल्कुल ही न मत करना वरना वो आपका पूरा घर तहस-नहस कर सकती है.
ऐसा ही कुछ अमेरिका के एरिजोना में देखने को मिला. एक महिला शराब के नशे में न्यूड हो गई और अपने ब्वॉयफ्रेंड को सेक्स करने के लिए कहा. दोनों साथ जिस घर में रहते थे उसी घर में जब ब्वॉयफ्रेंड ने सेक्स करने के लिए मना किया तो महिला ने पूरे घर में तोड़-फोड़ मचा डाली.
सोमवार की सुबह एश्ले मैरी प्रेनवोस्ट अपने घर नशे में धुत होकर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, 'वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करना चाहती थी और न्यूड हो गई.' लेकिन उसे नशे की हालत में देखकर उसके ब्वॉयफ्रेंड ने सेक्स करने से मना कर दिया.
जैसे ही ब्वॉयफ्रेंड ने मना किया प्रेनवोस्ट उसी अवस्था में पूरे घर में दौड़ने लगी. उसने दीवार पर घूंसे मारे और कमरे में टंगी एक पेंटिंग को भी घूंसा मारकर तोड़ डाला. इस दौरान प्रेनवोस्ट के हाथों में काफी चोट भी आ गई.
प्रेनवोस्ट ने पूरे घर में तबाही मचा दी. इस दौरान उसके 4 महीने के बच्चे को भी चोटें आई. पुलिस जब पहुंची तो प्रेनवोस्ट ने गैराज में छिपने की कोशिश की. प्रेनवोस्ट को अजॉल्ट, चाइल्ड अब्यूज और क्रिमिनल डैमेज के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.