scorecardresearch
 

शराबी महिलाओं ने आपात परिस्थिति में उतरवाया विमान!

ट्यूनीशिया जा रहा ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान को आपात परिस्थति में फ्रांस में उतारना पड़ा. कारण था कि अधेड़ उम्र की दो महिलाओं ने शराब पीकर नशे की हालत में कॉकपिट में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिलाओं की उम्र 50 वर्ष और 43 वर्ष बताई जा रही है. उन्होंने रम पीने के बाद यह हरकत की और अपनी सीटों पर जाने से मना कर दिया.

Advertisement
X

ट्यूनीशिया जा रहा ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान को आपात परिस्थति में फ्रांस में उतारना पड़ा. कारण था कि अधेड़ उम्र की दो महिलाओं ने शराब पीकर नशे की हालत में कॉकपिट में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिलाओं की उम्र 50 वर्ष और 43 वर्ष बताई जा रही है. उन्होंने रम पीने के बाद यह हरकत की और अपनी सीटों पर जाने से मना कर दिया.

Advertisement

एक यात्री ने कहा कि महिलाओं ने यहां तक कि परिचारिका के परिवार वालों को ढूंढकर उन्हें मार डालने की चेतावनी भी दी. बाद में हालांकि यह दावा किया गया कि महिलाएं धूम्रपान के लिए बोइंग 737-400 के शौचालय में छिपी हुई थीं.

विमान ने गैटविक हवाई अड्डे से ट्यूनीशिया के लिए उड़ान भरी थी. पायलट ने विमान लियोन की तरफ मोड़ दिया, जहां विमान के उतरने के बाद फ्रांस की पुलिस ने महिलाओं को बाहर निकाला. उन्हें रातभर हिरासत में रखा गया. बाद में उन्हें एक अन्य विमान से भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement