संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीयों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. इसकी पुष्टि रविवार को दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की. हादसा उस समय हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भिड़ गई. बस में 29 लोग सवार थे. उनमें से 13 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 16 अन्य घायल बताए गए हैं.
'द नेशनल' की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में नौ भारतीय हैं और चार बांग्लादेश निवासी हैं. सभी 13 लोगों ने सुबह करीब 6.30 बजे दुर्घटना होने के कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. 'द नेशनल' ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "दूतावास हादसे में बचे लोगों के संपर्क में है और उन्हें सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराएगा.'
प्रवक्ता के मुताबिक, 'दूतावास शवों को स्वदेश भेजने में भी मदद करेगा.' घायलों का दुबई के राशिद अस्पताल और अल बराहा अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद पीड़ितों को बाहर निकालने के लिए बस को काटना पड़ा. हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताई गई है.