scorecardresearch
 

दुबई एयरलाइंस ने पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगाई रोक, ईरान के लिए अगले दो दिन उड़ानें बंद

लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस ने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी जैसे गैजेट्स कैरी करने पर रोक लगा दी है. बीते दिनों लेबनान में एक बाद एक पहले पेजर्स, फिर वॉकी-टॉकी में विस्फोट की घटना सामने आई थी, जिसमें हजारों लोग घायल हो गए थे और कई की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
अमीरात एयरलाइंस ने पेजर, वॉकी-टॉकी पर लगाई रोक
अमीरात एयरलाइंस ने पेजर, वॉकी-टॉकी पर लगाई रोक

दुबई की अमीरात एयरलाइंस ने हाल ही में यात्रियों के लिए एक अहम ऐलान किया है. इस ऐलान के मुताबिक, अब कोई भी यात्री पेजर्स और वॉकी-टॉकीज के साथ एमिरेट्स की विमानों में सफर नहीं कर पाएंगे. लेबनान में इस कम्युनिकेशन डिवाइसेज में विस्फोटों के बाद यह फैसला लिया गया है, जहां कुछ दिनों पहले धमाकों में दर्जनों की मौत हुई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

पिछले महीने सितंबर में हुए इन हमलों में हिज्बुल्लाह के हजारों पेजर्स और सैकड़ों रेडियो में विस्फोट किया गया था. इन हमलों के लिए हिज्बुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि उसने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अमीरात एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: Ground Report: लेबनान की बेका घाटी पर ही क्यों बरस रहे हैं इजरायल के सबसे ज्यादा बम?

एयरलाइन के मुताबिक, "दुबई से आने या जाने वाले सभी यात्रियों को पेजर्स और वॉकी-टॉकीज ले जाने पर रोक है." एयरलाइन ने यह भी कहा कि अगर इस तरह के डिवाइस यात्री के पास पाए जाते हैं, तो उन्हें दुबई पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा.

अमीरात एयरलाइंस की सेवाएं स्थगित

इस प्रतिबंध के अलावा, अमीरात ने अपनी कुछ उड़ानों को भी स्थगित कर दिया है. ईरान और इराक के लिए उड़ानें मंगलवार तक निलंबित रहेंगी, जबकि जॉर्डन के लिए सेवाएं रविवार फिर शुरू की जाएंगी. लेबनान के लिए उड़ान सेवाएं 15 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी, क्योंकि इजरायल हमलों के चलते हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायली कार्रवाई तेज है.

Advertisement

बहुत सारी अन्य एयरलाइंस ने भी इस बढ़ते तनाव के चलते बेरूत और अन्य क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर अपनी उड़ानें स्थगित कर दी हैं. इस स्थिति का प्रभाव क्षेत्रीय स्थिरता पर भी पड़ा है और यात्रियों के बीच चिंता की लहर है. मसलन, इसकी वजह से एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़ बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: दो देशों की दुश्मनी और दो हिस्सों में बंटी दुनिया... लेबनान के 'जंग का मैदान' बनने की दिलचस्प कहानी

क्या है युद्ध की स्थिति?

इस बीच, जबकि एयरलाइंस अपनी सेवाएं रोक रही हैं या फिर प्रतिबंधों को लागू कर रही है, इजरायल की सेना लेबनान में हिज्बुल्लाह को तबाह करने में जुटी है. इजरायल ने एक बड़े हमले में हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया है. वहीं ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ रहा है, जहां बड़े युद्ध का खतरा मंडरा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement