scorecardresearch
 

दुबई की 79 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, नुकसान की खबर नहीं

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल 79 मंजिला टॉर्च टावर में आग लग गई है. यह आग शुक्रवार सुबह ही लगी है, हालांकि अभी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने के बाद पूरे टावर को खाली करवा लिया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग करीब सुबह 4 बजे लगी थी.

Advertisement
X
दुबई की बिल्डिंग में आग
दुबई की बिल्डिंग में आग

Advertisement

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल 79 मंजिला टॉर्च टावर में आग लग गई है. यह आग शुक्रवार सुबह ही लगी है, हालांकि अभी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने के बाद पूरे टावर को खाली करवा लिया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग करीब सुबह 4 बजे लगी थी.

 

 

आपको बता दें कि यह टॉर्च टावर 1105 फीट ऊंचा है, यह बिल्डिंग 2011 में बनी थी और भीषण आग का यह दूसरा मामला है. इससे पहले फरवरी 2015 में भी आग लग थी, तब आग की लपटों ने इस प्रसिद्ध इमारत को तीन तरफ से घेर लिया था. तब भी आग के कारणों का पता नहीं चला था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement