दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल 79 मंजिला टॉर्च टावर में आग लग गई है. यह आग शुक्रवार सुबह ही लगी है, हालांकि अभी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने के बाद पूरे टावर को खाली करवा लिया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग करीब सुबह 4 बजे लगी थी.
Fire completely out of control in 50 story residential building in Dubai marina @BBCBreaking @CNN pic.twitter.com/hnEfA8tzek
— Simon R R Bach (@BachSimon) August 3, 2017
Dubai Civil Defence:Fire at the Torch Tower has been brought under control. Cooling operations are underway. No inures have been reported. pic.twitter.com/4hHMnaRJ7T
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) August 3, 2017
आपको बता दें कि यह टॉर्च टावर 1105 फीट ऊंचा है, यह बिल्डिंग 2011 में बनी थी और भीषण आग का यह दूसरा मामला है. इससे पहले फरवरी 2015 में भी आग लग थी, तब आग की लपटों ने इस प्रसिद्ध इमारत को तीन तरफ से घेर लिया था. तब भी आग के कारणों का पता नहीं चला था.