दुनिया की सबसे लंबी सोने की चेन को दुबई में हाल ही प्रदर्शित किया गया. यह चेन साढ़े पांच किलोमीटर लंबी और 256 किलो वजन की है. इस चेन को बनाने में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल हुआ है. प्रदर्शन के बाद इस चेन को कई हिस्सों में काट दिया जाएगा और उन लोगों को दिया जाएगा, जिन्होंने इसकी बुकिंग की है.
सोने की इस चेन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में हाथ से बनी दुनिया की सबसे लंबी चेन के रूप में जगह दी गई है. इसे दुबई गोल्ड एंड ज्वेलरी ग्रुप एसोसिएशन ने पांच बड़े ज्वेलरों की मदद से बनवाया है. दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के लिए इसे खास तौर से तैयार किया गया है. यह चेन कुल तीन दिनों तक प्रदर्शित रहेगी.
बताया जाता है कि इस चेन में 40 लाख जोड़ हैं और इसे बनाने के लिए 100 कारीगर 45 दिन तक लगे रहे. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी इस चेन में योगदान किया है.