scorecardresearch
 

अब जमकर छलकाइए जाम! दुबई में रमजान पर शराब के नियमों में ढील

स्थानीय प्रशासन के इस फैसले से साफ है कि ये सैलानियों और शराब पर टैक्स से मिलने वाले राजस्व को कितनी तरजीह देते हैं.

Advertisement
X
रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लिया गया निर्णय
रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लिया गया निर्णय

Advertisement

रमजान के दौरान दुबई में अब शराब के शौकीनों को तर होने के लिए शाम होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मध्य पूर्व में सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह दुबई में शराब परोसने के नियमों में ढील दी गई है. यानी रमजान के मौके पर अब दिन में भी शराब परोसी जाएगी.

स्थानीय प्रशासन के इस फैसले से साफ है कि ये सैलानियों और शराब पर टैक्स से मिलने वाले राजस्व को कितनी तरजीह देते हैं. अभी तक रमजान के महीने में आपको बीयर या शराब की तलब लगने पर शाम होने का इंतजार करना पड़ता था. क्योंकि दिनभर का रोजा रखने के बाद शाम को लोग इफ्तार के साथ रोजा तोड़ते थे.

सभी होटलों को जारी किया गया नोटिस
पाक महीने के दौरान शहर के बार में तेज संगीत बजाने की मनाही होती है. इन्हें शराब की बोतलों को पर्दे के पीछे रखना होता है. हालांकि, रमजान शुरू होने से ऐन पहले दुबई के टूरिज्म एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट ने शहर के सभी होटलों को एक नोटिस जारी किया. 31 मई को जारी किए गए इस नोटिस के मुताबिक रमजान के दौरान भी शराब की बिक्री आम दिनों की तरह होगी.

Advertisement
Advertisement