scorecardresearch
 

दुबई में रेप पीड़ित महिला से पुलिस ने पूछा, 'क्‍या मजा नहीं आया'?

हमने आपको हाल ही में बताया था कि नॉर्वे की रहने वाली बलात्‍कार की शिकार एक महिला को दुबई में 16 महीने की जेल की सजा दी गई है, लेकिन अब अच्‍छी खबर यह है कि महिला की सजा माफ कर उसे संयुक्‍त अरब अमीरात छोड़ने की इजाजत दे दी गई है.

Advertisement
X

हमने आपको हाल ही में बताया था कि नॉर्वे की रहने वाली बलात्‍कार की शिकार एक महिला को दुबई में 16 महीने की जेल की सजा दी गई है, लेकिन अब अच्‍छी खबर यह है कि महिला की सजा माफ कर उसे संयुक्‍त अरब अमीरात छोड़ने की इजाजत दे दी गई है.

Advertisement

दरअसल, 25 साल की यह युवती एक बिजनेस ट्रिप के सिलसिले में संयुक्‍त अरब अमीरात गई हुई थी, लेकिन वहां उसके एक सहकर्मी ने उसके साथ बलात्‍कार किया. महिला ने दुबई पुलिस को इस बारे में बताया, लेकिन उन्‍हें उसका विश्‍वास नहीं हुआ. पुलिस ने महिला का पासपोर्ट जब्‍त कर लिया और गैर-मर्द सेक्‍स करने के आरोप में उसे जेल में डाल दिया.

महिला ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि जब वह रेप की शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने उससे कहा, 'क्‍या आप सिर्फ इसलिए शिकायत करना चाहती हैं क्‍योंकि आपको इसमें मजा नहीं आया?'

पीड़ित युवती का कहना था कि वह अपने सहकर्मियों के साथ एक बार में गई थी. युवती के मुताबिक वह जिस होटल में ठहरी हुई थी वह काफी बड़ा और भटकाने वाला था. उसने शराब पी हुई थी और वह होटल के रास्तों में भटकना नहीं चाहती थी इसलिए उसने अपने कमरे तक जाने में अपने एक सहकर्मी की मदद ली. लेकिन उसे कमरे में पहुंच कर लगा कि यह उसका कमरा नहीं है. इसका विरोध करने पर उसके सहकर्मी ने उसे हैंडबैग समेत कमरे में खींच लिया. युवती का कहना है कि वह मामले को शांत करने के लिए कमरे में जाने पर राजी हो गई. इसके बाद जब उसे होश आया तो आरोपी युवक उसका रेप कर रहा था.

Advertisement

पीड़ित महिला के साथ इसी साल मार्च में बलात्‍कार किया गया था और पिछले हफ्ते उसे सजा सुनाई गई थी. इस घटना का पश्चिमी देशों में कड़ा विरोध हुआ था. जिसके बाद महिला की सजा माफ कर दी गई और रविवार को उसका पासपोर्ट लौटा दिया गया.

नॉर्वे की इस महिला की अकेली ऐसी कहानी नहीं है. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया की एक 27 वर्षीय महिला एलीशिया ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा था कि पहले उसका बलात्‍कार हुआ और बाद में उसे आठ महीनों के लिए दुबई की जेल में डाल दिया गया.

एलीशिया दुबई के एक होटल में काम करती थी, जहां उसकी ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था. जब वह सुबह उठी तो उसे पता चला कि उसके तीन सहकर्मियों ने उसके साथ रेप किया है. लेकिन जब वह पुलिस के पास इसकी शिकायत करने पहुंची तो उस पर नाजायज तौर पर सेक्‍स करने का आरोप लगा दिया गया.

गौरतलब है कि संयुक्‍त अरब अमीररात में बलात्‍कारी को तभी सजा मिलती जब मुजरिम खुद अपना गुनाह कबूल कर ले या कोई बालिग मुस्लिम पुरुष वारदात का साक्षी हो.

Advertisement
Advertisement