scorecardresearch
 

अब दुबई से भारत के कई शहरों के लिए फ्लाइट टिकट हुआ सस्ता, इस एयरलाइंस ने दिया तोहफा

दुबई से भारत के 13 शहरों में आने का हवाई किराया अब और सस्ता हो गया है. दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत भारत के 13 शहरों में दुबई से आने के लिए न्यूनतम 5 हजार के करीब रुपया खर्च करना होगा.

Advertisement
X
दुबई से भारत के 13 शहरों में आना हुआ सस्ता (Photo- Reuters)
दुबई से भारत के 13 शहरों में आना हुआ सस्ता (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुबई से भारत के कई शहरों में सीधी उड़ान हुई सस्ती
  • दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों का किराया हुआ कम
  • 5 हजार में दुबई से आ सकेंगे वापस

दुबई से भारत के 13 शहरों की यात्रा अब और अधिक सस्ती होने जा रही है. शारजाह स्थित लो कॉस्ट करियर (LCC) एयर अरबिया ने भारत के 13 शहरों के लिए विशेष एकतरफा हवाई किराए की शुरुआत की है, जो कम से कम 250 दिरहम (संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा) से शुरू होता है. इसका मतलब ये हुआ कि भारत के इन शहरों में आने के लिए केवल 5 हजार के करीब रुपया देना होगा.

Advertisement

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर अरबिया ने ये उड़ान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बैंगलोर, अहमदाबाद, गोवा, कालीकट, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, कोयंबटूर और नागपुर के लिए उपलब्ध कराया है.

एयर अरबिया ने रास अल खैमाह और शारजाह हवाई अड्डे के बीच अपनी शटल बस सेवाओं को भी शुरू कर दिया है. इसका किराया प्रति यात्री 30 दिरहम यानी करीब 610 रुपए है.

कोविड महामारी को देखते हुए 17 जनवरी से दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अब महाराष्ट्र में अनिवार्य सात दिन के होम क्वारंटाइन से छूट दी गई है. यात्रियों को अब आगमन पर पीसीआर टेस्ट कराने की भी जरूरत नहीं होगी.

7 जनवरी को भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने घोषणा की थी कि सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भारत आने पर अनिवार्य रूप से सात दिन के होम क्वारंटाइन में रहना होगा लेकिन अब ये अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है.

Advertisement

दुबई में ट्रैवल एजेंटों ने हाल ही में बताया कि भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए होम क्वारंटाइन की घोषणा के बाद संयुक्त अरब अमीरात से भारत के हवाई किराए में भारी गिरावट आई है. एक एजेंट ने कहा, 'लोगों को फिर से उड़ानें बंद होने का डर है और इसी कारण लोग हवाई यात्रा से बच रहे हैं.'

यूएई की कुछ स्थानीय एयरलाइनों की वेबसाइटें भी भारत के प्रमुख शहरों के लिए हवाई किराए को कम दिखा रही हैं. वेबसाइटों पर लिखा है कि कम से कम 300 दिहरम यानी करीब 6 हजार में भारत के इन प्रमुख शहरों में यात्रा की जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement