ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन पाकिस्तान की पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी पत्नी ने उनका स्वागत किया.
History in the making, as the World witnesses an emerging and progressive image of Pakistan, backed by the Royal visit of Duke and Duchess of Cambridge. This is first Royal visit since 2005; Pakistan warmly welcomes Prince Williams and Princess Kate Middleton#RoyalVisitPakistan pic.twitter.com/US0c1VYzQo
— PTI (@PTIofficial) October 14, 2019
पिछले 13 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ब्रिटिश शाही परिवार का कोई भी सदस्य पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है. इससे पहले साल 2006 में विलियम के पिता द प्रिंस ऑफ वेल्स यानी चार्ल्स और द डचेस ऑफ कॉर्नवाल यानी कैमिला पार्कर-बॉल्स ने 8 अक्टूबर, 2005 को पाकिस्तान में आए भूकंप के बाद बर्बाद हुए क्षेत्रों का दौरा किया था.
पाकिस्तान की अन्य शाही यात्राओं में प्रिंस विलियम की दादी और महारानी एलिजाबेथ (साल 1961 में और साल 1997 में), उनकी दिवंगत मां राजकुमारी डायना (साल 1991, साल 1996 और साल 1997) की यात्राएं शामिल हैं.
प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मिलेंगे. उनसे मिलने के बाद द ड्यूक और डचेस ऑफ कैंब्रिज 16 अक्टूबर को लाहौर की यात्रा करेंगे और उसके बाद चित्राल का दौरा करेंगे. वहीं उनकी वापसी 18 अक्टूबर को होगी.
इस महीने की शुरुआत में प्रिंस विलियम और केट ने कहा था कि वे पाकिस्तानी लोगों से मिलने और इसकी संस्कृति का अनुभव करने के लिए 'सुंदर' देश का दौरा करने को लेकर उत्साहित हैं.