scorecardresearch
 

रमजान में UAE की मस्जिदों में घूमा, मन बदला तो डच एक्टर ने अपना लिया इस्लाम; Video

नीदरलैंड्स के एक्टर ने इस्लाम कबूल कर लिया है. एक्टर का कहना है कि वो अपने जीवन में मुश्किलों से जूझ रहे थे और अध्यात्म की तलाश में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मस्जिद में दिख रहे हैं.

Advertisement
X
डच एक्टर डॉनी रोएलविंक ने इस्लाम कबूल कर लिया है (Photo- Instagram/Screengrab)
डच एक्टर डॉनी रोएलविंक ने इस्लाम कबूल कर लिया है (Photo- Instagram/Screengrab)

नीदरलैंड्स के फेमस एक्टर डॉनी रोएलविंक ने सार्वजनिक रूप से इस्लाम कबूल कर लिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. डॉनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक मस्जिद में कलमा पढ़ते नजर आए हैं. डॉनी का कहना है कि उन्होंने इस्लाम इसलिए कबूल किया क्योंकि वो अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों से जूझ रहे थे और अध्यात्म की तलाश में थे.

Advertisement

पिछले साल डॉनी शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे. एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी जिससे पसलियां टूट गई थीं. इसी दौरान उन्हें कैंसर का पता चला लेकिन इलाज के बाद अब वो ठीक हो गए हैं.

फिलहाल वो इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं जहां वो अलग-अलग मस्जिदों में जा रहे हैं. उन्होंने इस्लाम का पवित्र महीने रमजान यूएई में बिताया, वहीं रहते हुए उनका मन बदला और उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया.

इस्लाम अपनाने को लेकर उनका कहना है कि खुद को आगे ले जाने के मकसद से उन्होंने इस्लाम कबूल किया है.

उन्होंने इस्लाम कबूल करने को लेकर कहा, 'मुझे दुनियाभर से खूबसूरत संदेश मिल रहे हैं और मैं इन सबके लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा. मेरे लिए कल का दिन खास था. मेरी तस्वीरें ली गई, ऑनलाइन पोस्ट की गई और मीडिया ने मेरे इस्लाम कबूल करने को खबर बनाया. बहुत से लोगों की मौजूदगी में मैंने ऐसा किया जिसके बाद ये सब होना लाजिमी था.'

Advertisement

ब्रिटिश इंफ्लुएंसर ने भी यूएई में अपनाया था इस्लाम

विवादित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पूर्व किक बॉक्सर एंड्रयू टेट ने भी साल 2022 में यूएई में ही इस्लाम कबूला था. उन्होंने ईसाई धर्म का त्याग कर इस्लाम अपनाया था. यूएई की एक मस्जिद से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो नमाज पढ़ना सीखते दिख रहे थे. 

धर्मांतरण को लेकर टेट ने कहा था कि वो ईसाई जो अच्छाई में विश्वास करते हैं और शैतान के खिलाफ असली लड़ाई को समझते हैं, उन्हें इस्लाम धर्म अपना लेना चाहिए. उन्होंने कहा था कि धैर्य रखिए, अल्लाह का हर वादा सच्चा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement