scorecardresearch
 

नेपाल में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेपाल में रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देरशाम करीब 8:30 बजे आए भूकंप का केंद्र धरती से करीब 10 किमी नीचे था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 थी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नेपाल में रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देर शाम करीब 8:30 बजे आए भूकंप का केंद्र धरती से करीब 10 किमी नीचे था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 थी.

Advertisement

बीते 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से कई बार नेपाल समेत भारत और अन्य देशों की धरती हिल चुकी है. रविवार को पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके आए. इसके एक दिन पहले ही गुजरात के कच्छ इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

नेपाल में आए ताजा भूकंप से अब तक किसी तरह की हानि की सूचना नहीं मिली है. हालांकि बीते झटकों से करीब दो लाख लोग बेघर हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 8500 के पार पहुंच गया है.

 

Advertisement
Advertisement