नेपाल में रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देर शाम करीब 8:30 बजे आए भूकंप का केंद्र धरती से करीब 10 किमी नीचे था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 थी.
बीते 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से कई बार नेपाल समेत भारत और अन्य देशों की धरती हिल चुकी है. रविवार को पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके आए. इसके एक दिन पहले ही गुजरात के कच्छ इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेपाल में आए ताजा भूकंप से अब तक किसी तरह की हानि की सूचना नहीं मिली है. हालांकि बीते झटकों से करीब दो लाख लोग बेघर हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 8500 के पार पहुंच गया है.