सेंट्रल इटली और रोम में बुधवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है. ये भूकंप भारतीय समयानुसार रात 10:40 बजे आया.
भूकंप का केंद्र सेंट्रल इटली में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. इसके झटके रोम तक महसूस किए गए. हालांकि भूकंप के केंद्र की जानकारी नहीं मिल सकी है.
भूकंप इतना तेज था कि यहां की सदियों पुरानी इमारतें भी हिल गईं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सेंट्रल इटली और रोम में आफ्टरशॉक महसूस किए गए हैं.
आपको बता दें कि दो महीने पहले ही यहां आए जबरदस्त भूकंप में करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हजारों लोग बेघर हुए थे.