scorecardresearch
 

दक्षिण पश्‍िचम चीन में भूकंप, तीन लोग घायल

दक्षिण पश्चिम चीन की योंगस्‍तान काउंटी में आज तड़के आए भूकंप से कम से कम तीन लोग घायल हो गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई.

Advertisement
X

दक्षिण पश्चिम चीन की योंगस्‍तान काउंटी में आज तड़के आए भूकंप से कम से कम तीन लोग घायल हो गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई.

Advertisement

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने प्रांतीय भूकंप प्रशासन के प्रवक्ता ली फेई के हवाले से बताया कि युन्नान प्रांत की योंगस्तान काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 40 मिनट पर आए भूकंप से गई मकानों के ढह जाने, सड़कों के धंसने और पर्वतीय इलाकों में चट्टानों के नीचे गिरने की सूचनाएं मिली हैं.

युन्नान में नागरिक मामलों के विभाग के एक आपदा राहत अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. ली ने बताया कि भूकंप के बाद बिजलीघरों में संचालन सामान्य रहा. भूकंप प्रभावित इलाके में संचार व्यवस्था भी बाधित नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement