पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप से संपत्ति के भारी नुकसान की भी खबर है.
जियो न्यूज के अनुसार भूकंप के केंद्र के समीप आने वाले आवारन कस्बे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है. इस कस्बे में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. स्थानीय नागरिक दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. बंदरगाह शहर ग्वादर में भी कई घरों के ध्वस्त होने की खबर है. बलूचिस्तान प्रांत के एक प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप प्रभावित पूरे बलूचिस्तान के अस्पतालों में आपात काल घोषित कर दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार शाम 5 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी.
दिल्ली और नोएडा की ऊंची इमारतों तथा दफ्तर में बैठे लोगों ने ये झटके महसूस किए, जिसके बाद लोग घबराकर बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर पाकिस्तान के बलूचिस्तान के दलबंडिर में था. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. हालांकि इससे पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 बताई गई थी.
भूंकप के झटकों से पाकिस्तान में लोग इतने डरे हुए हैं कि वे इमारतों के अंदर वापस नहीं जा रहे हैं. वे नमाज पढ़ रहे हैं और अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं.