scorecardresearch
 

जापान में भूकंप से 41 लोगों की मौत, सैकड़ों के फंसे होने की संभावना

दक्षिण-पश्चिम जापान में दो बार भूकंप आने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोगों के जिंदा दफन हो जाने की आशंका है. ऐसे में तूफान के अनुमान से और विध्वसंकारी भूस्खलन का डर पैदा हो गया है.

Advertisement
X
जापान में भूकंप
जापान में भूकंप

Advertisement

दक्षिण-पश्चिम जापान में दो बार भूकंप आने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोगों के जिंदा दफन हो जाने की आशंका है. ऐसे में तूफान के अनुमान से और विध्वसंकारी भूस्खलन का डर पैदा हो गया है.

ध्वस्त हो गईं रेल लाइनें
भूकंप से पहाड़ी के ढह जाने से मकान, सड़कें और रेल लाइनें ध्वस्त हो गईं और हजारों टन मलबा इधर से उधर हो गया. एक यूनिवर्सिटी के डॉरमेट्री और अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स समेत कई भवन मलबे में तब्दील हो गए और दर्जनों लोगों का अता-पता नहीं है.

90 हजार लोगों को बचाया गया
मुख्य सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा, ‘हमें ऐसे कई जगहों की जानकारी है, जहां लोग जिंदा दफन हो गए.’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस , दमकल कर्मी और आत्म रक्षा बल के कर्मी उन्हें बचाने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, कर रहे हैं.’ करीब 90 हजार लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

Advertisement
Advertisement