scorecardresearch
 

गिरतीं इमारतें, भागते लोग और चीख-पुकार... भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड के किन इलाकों में कहां-कितनी तबाही

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग शहर से 16 किमी (10 मील) उत्तर-पश्चिम में, मांडले पास स्थित था. यह जगह राजधानी नेपीडॉ से लगभग 100 किमी उत्तर में स्थित है. म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ में भूकंप के कारण सड़कों में मोटी-मोटी दरारें पड़ गईं और इमारतें धराशायी हो गईं.

Advertisement
X
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही. (Photo: AFP)
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही. (Photo: AFP)

म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया. थाईलैंड और चीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि म्यांमार में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज में बैंकॉक में लोगों को इमारतों से बाहर निकलते और सड़कों पर इकट्ठा होते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग शहर से 16 किमी (10 मील) उत्तर-पश्चिम में, मांडले पास स्थित था. यह जगह राजधानी नेपीडॉ से लगभग 100 किमी उत्तर में स्थित है. म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ में भूकंप के कारण सड़कों में मोटी-मोटी दरारें पड़ गईं और इमारतें धराशायी हो गईं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाईराइज बिल्डिंग के रूफटॉप पर बने स्विमिंग पूल से पानी उछलता हुआ और दर्जनों मंजिलों से टकराता हुआ नीचे सड़कों पर गिरता देखा जा सकता है. 

म्यांमार में भूकंप आना आम बात, थाईलैंड में दुर्लभ

थाईलैंड की तुलना में म्यांमार में भूकंप आना अपेक्षाकृत अधिक आम बात है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यूएसजीएस का हवाला देते हुए बताया कि 1930 से 1956 के बीच, सागाइंग फॉल्ट के पास 7.0 तीव्रता के छह शक्तिशाली भूकंप आए, जो देश के मध्य से होकर गुजरता है. थाईलैंड भूकंपीय क्षेत्र में नहीं आता है और वहां महसूस किए जाने वाले लगभग सभी भूकंप, जो दुर्लभ हैं, पड़ोसी म्यांमार में आते हैं. चूंकि बैंकॉक में इमारतों को शक्तिशाली भूकंप के झटकों को झेलने लिए डिजाइन नहीं किया गया है, इसलिए यहां इमारतों को महत्वपूर्ण नुकसान हो सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि बैंकॉक में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. एएफपी के मुताबिक, इमारत गिरने से मलबे में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो में सड़क पर लगे लैंपपोस्ट हिलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैंकॉक मेट्रो स्टेशन पर खड़ीं ट्रेनें झूले की तरह डोल रही हैं. सड़क पर राहगीरों द्वारा बनाए गए एक अन्य वीडियो में गगनचुंबी इमारत को गिरते हुए देखा जाक सकता है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के कारण म्यांमार में अवा ब्रिज भी ढह गया. इस बीच, थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने फुकेत की अपनी आधिकारिक यात्रा स्थगित कर दी है और शक्तिशाली भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है. भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. रॉयटर्स ने म्यांमार फायर सर्विस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और यांगून में हताहतों और नुकसान की जांच का आकलन कर रहे हैं.'

म्यांमार से अपडेट प्राप्त करना क्यों है कठिन?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में तख्तापलट के बाद से म्यांमार में सैन्य शासन (मिलिट्री जुंटा) है, जिससे सूचना तक पहुंच मुश्किल हो गई है. वहां लगभग सभी स्थानीय रेडियो, टेलीविजन, प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया पर सैन्य सरकार का नियंत्रण है. इंटरनेट का उपयोग भी प्रतिबंधित है. कम्युनिकेशन लाइंस भी बंद हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement