scorecardresearch
 

फिर भूकंप के झटकों से हिली नेपाल की धरती

लगभग 9000 लोगों की जान लेने वाले भीषण भूकंप के लगभग दो महीनों बाद नेपाल में गुरुवार रात के बाद से विभिन्न इलाकों में भूकंप के पांच हल्के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

लगभग 9000 लोगों की जान लेने वाले भीषण भूकंप के लगभग दो महीनों बाद नेपाल में गुरुवार रात के बाद से विभिन्न इलाकों में भूकंप के पांच हल्के झटके महसूस किए गए.

Advertisement

राष्ट्रीय भूगर्भविज्ञान केंद्र के मुताबिक, दोपहर के बाद से भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए. इनमें से एक काठमांडू से सात किलोमीटर पूर्व में स्थित ललितपुर जिले में दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर आया जबकि दूसरा शाम छह बजकर दो मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.2 थी और केंद्र डोलखा जिला था.

इससे पहले गुरुवार रात अलग अलग इलाकों में भूकंप के तीन और झटके महसूस किए गए थे. तीनों झटके तीन घंटे के भीतर आए. रात नौ बजकर सात मिनट पर 4.3 तीव्रता का एक झटका नवाकोट जिले में दर्ज किया गया. 4.1 तीव्रता का दूसरा झटका डोलखा में रात 11 बजकर 49 मिनट पर दर्ज किया गया और इसके दो मिनट बाद ही 11 बजकर 51 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का तीसरा झटका दर्ज किया गया जिसका केंद्र नवाकोट-सिंधुपलचौक था.

Advertisement

25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद अब तक नेपाल में 332 बार झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार देर रात भारत और चीन के नेतृत्व में वैश्विक दाताओं ने नेपाल को 4.4 अरब डॉलर की सहायता देने का भरोसा दिया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की ओर से सर्वाधिक एक अरब डॉलर की मदद की घोषणा की थी.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement