नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीती रात 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. देश में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप से करीब 9000 लोगों की जान चली गई थी और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था.
नेशनल सीस्मोलोजिकल सेंटर ने रात एक बजकर 49 मिनट पर भूकंप के इस झटके को दर्ज किया. उसका केंद्र धाडिंग था. नेपाल में 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक चार या उससे अधिक तीव्रता के 340 आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं.
इस सप्ताह इससे पहले दो दिन में इसी तरह के छह झटके महसूस किए गए.
इनपुट भाषा