नेपाल की धरती गुरुवार को भी भूकंप के झटकों से हिली. नेपाल में गुरुवार
सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप
के बाद लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. भूकंप की वजह से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
सुबह सात बजकर 41 मिनट पर रिक्टर पैमान पर पांच की तीव्रता का भूकंप आया. उसका केंद्र काठमांडू के पूरब में 75 किलोमीटर दूर सिंधुपाला चौक जिला था. राष्ट्रीय भूकंपमापी केन्द्र के मुताबिक, इससे पहले पांच बजकर 26 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. उसका केंद्र काठमांडू के पूरब में 50 किलोमीटर की दूरी पर कावरे था.
नेपाल में 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद चार या उससे अधिक की तीव्रता के 340 झटके आ चुके हैं. देश में 25 अप्रैल को रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से 9000 लोगों की मौत हो गई थी.
इनपुट भाषा