scorecardresearch
 

नेपाल में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

नेपाल में गुरुवार देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नेपाल में गुरुवार देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुरुवार के भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिला था, जो काठमांडू से 65 किलोमीटर दूर है. नेपाल में गुरुवार रात आए भूकंप का 25 अप्रैल को आए भीषण और विनाशकारी भूकंप के बाद के झटके माना जा रहा है.

नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप में 8,500 लोगों की मौत हो गई थी. सिंधुपालचौक जिला भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक, 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में कम तीव्रता के तीन से चार झटके रोजाना महसूस किए जा रहे हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement