scorecardresearch
 

Earthquake: नेपाल में भूकंप से फिर दहली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता

जानकारी के मुताबिक भूकंप के तेज झटके काठमांडू घाटी और पड़ोसी जिलों में बुधवार दोपहर 3:07 बजे महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान किसी भी नुकसान या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
X
नेपाल की राजधानी में भूकंप के झटके
नेपाल की राजधानी में भूकंप के झटके

नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में बुधवार को तेज भूकंप आया है. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक स्थानीय अखबार ने बताया कि भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में नेपाल-चीन सीमा पर था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भूकंप के तेज झटके काठमांडू घाटी और पड़ोसी जिलों में बुधवार दोपहर 3:07 बजे महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान किसी भी नुकसान या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. 

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2015 में 7.8-तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने नेपाल को हिलाकर रख दिया था. जिसमें लगभग 9 हजार लोग मारे गए थे और लगभग 22,000 लोग घायल हुए थे. भूकंप के तेज झटकों के कारण 8 लाख से अधिक घरों और स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे. 

14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में आया था भूकंप

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 14 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.8 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी अंदर थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया गया.

Advertisement

भारत में पिछले 1 महीने में 35 बार आया भूकंप

बता दें कि पिछले महीने भारत में 35 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. दरअसल, 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही. अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
Advertisement