दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में कल (24 जनवरी) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 450 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बाजुरा जिला था. यहां भूकंप ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. करीब 3 दर्जन मकानों को नुकसान पहुंचा. मंदिर में दरार पड़ गई. यहां एक दर्दनाक घटना और हुई जिसमें पहाड़ा से टूटकर आए पत्थर के कारण एक महिला की मौत हो गई.
नेपाल के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.9 मैग्नीट्यूड थी. नेपाल की पुलिस के मुताबिक काठमांडू से 450 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बजुरा जिले में पास जंगल में चट्टान गिर गई. जंगल में घास काट रही एक 35 साल की महिला चट्टान के इस हिस्से में दब गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक बड़ीमालिका नगर पालिका के मंदिर में भी दरारें आ गईं. भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में 40 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई, इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र की प्रमुख मोनिका दहल ने कहा कि पश्चिमी नेपाल के व्यापक क्षेत्रों में 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
भूकंप के तुरंत बाद नेपाल सेना और नेपाल पुलिस के जवान बचाव अभियान में जुट गए. बता दें कि पश्चिमी नेपाल में अक्सर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. दिसंबर 2022 की बात करें तो तब पश्चिमी नेपाल में एक के बाद एक भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए थे.
अप्रैल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 9 हजार लोग मारे गए थे और लगभग 22 हजार लोग घायल हो गए थे. भूकंप की इस घटना में 8 लाख से ज्यादा घरों और स्कूल भवनों को भी नुकसान पहुंचा था.
नेपाल के भूकंपों से हिल जाती है भारत की धरती
नेपाल में साल 2022 में सबसे कम तीव्रता का भूंकप 2.3 का था. यह 25 जून 2022 को आया था. इसके बाद 2.6 तीव्रता का भूकंप 26 अगस्त 2022 को आया था. अब इसके बाद रिक्टर पैमाने पर 3 से 4 की तीव्रता के बीच आए 12 भूकंप आए. ये सभी अलग-अलग महीनों में आए. इनमें से पांच भूकंपों का केंद्र चीन के शिजांग इलाके में था. लेकिन काठमांडू से बहुत दूर नहीं है. इसलिए नेपाल में इसका असर महसूस हुआ लेकिन बेहद हल्का.
बता दें जिस भूकंप का केंद्र नेपाल में था, उसका असर दिल्ली-NCR में देखने को मिला था. यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आया था.