चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को आए रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई और 1300 से ज्यादा घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप शाम 4.30 बजे युन्नान के झाओतोंग शहर में आया.
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर (सीईएनसी) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लांगतौशान कस्बे में 12 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. यह जगह देश के लुदियान काउंटी के मुख्यालय झाओतोंग शहर से 23 किलोमीटर दूर है.