Turkey Earthquake: तुर्की में रविवार को लगातर भूकंप के झटके मसहूस किए गए. पहले रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जबकि थोड़ी देर बाद ही रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए. भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकलने लगे. कई जगह से हादसे की खबर आई और इनमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों घायल भी हो गए हैं. प्रशासन की ओर से राहत बचाव का काम जारी है.
ईरान-तुर्की सीमा पर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे तुर्की में ज्यादा नुकसान की खबर है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि रविवार को एक के बाद एक 24 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद कई इलाकों से जानमाल के नुकसान की खबरें आईं.
इन हासदों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें 4 बच्चे शामिल हैं. भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकलने लगे. प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. घटना स्थल पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस भेजे गए. पूर्वी तुर्की के बसकाले इलाके में भूकंप के झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गए.
यह भी पढ़ें: साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी-ट्रंप, सूत का सरोपा पहनाकर हुआ स्वागत
ईरान में भूकंप से 65 लोग घायल
तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री Suleyman Soylu ने कहा, "अब भी कई लोग मलबों में दबे हैं. राहत बचाव का काम जारी है. कम से कम 37 लोग घायल हैं." उधर भूकंप के कारण ईरान में 65 लोग घायल हो गए. घायलों में 39 की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूकंप का केंद्र ईरान के गांव हबास-ए-ओलया के पास था. यह गांव ईरान-तुर्की सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर है.
भूकंप रविवार सुबह करीब 9 बजे आया. तेहरान यूनिवर्सिटी के भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 6 किलोमीटर अंदर था. तुर्की के आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि कुल 24 झटके महसूस किए गए. इनमें दो की तीव्रता 4 से अधिक थी. साथ ही ईरान के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
1990 में 40 हजार लोगों की हुई मौत
बता दें कि ईरान और तुर्की दोनों भूकंप के तीव्र जोन में आते हैं. नवंबर 2017 में भी ईरान में 7.7 तीव्रता के भूकंप आए थे. इससे पश्चिमी ईरान में कुल 620 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 2003 में भी 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसमें करीब 31 हजार लोगों की मौत हो गई थी. ईरान में 1990 में बड़ा भूकंप आया था.
इसमें कई बड़े हासदे हुए थे और जानमाल का भारी नुकसान हुआ था. कुल 40,000 लोगों की मौत हुई थी जबकि 3 लाख लोग घायल हो गए थे. भारी संख्या में घरों को नुकसान पहुंचने के कारण बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए थे. दुनिया के कई देशों ने ईरान के लिए राहत सामग्री भेजी थी.