नेपाल में सोमवार सुबह करीब 5 बजकर 5 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर बताई जा रही है.
भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 131 किलोमीटर दूर रामेछाप और सोलुखुंबु जिला था. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है.
UPDATE: Epicenter of earthquake is border of Ramechhap and Solukhumbu districts and measuring 5.6, 131km from Kathmandu #Nepal
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016