scorecardresearch
 
Advertisement

Earthquake LIVE: म्यांमार-थाईलैंड सहित 5 देशों में भूकंप के झटके, कई शहरों में तबाही, इमारतें जमींदोज-सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरारें

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 मार्च 2025, 3:59 PM IST

Earthquake In Myanmar Live: म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही. भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया.

म्यांमार और थाईलैंड के भूकंप से तबाही म्यांमार और थाईलैंड के भूकंप से तबाही

म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही. भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया. कहा जा रहा है कि चीन और ताइवान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से जुड़े अपडेट के लिए इस पेज से जुड़े रहें.

 

3:52 PM (2 दिन पहले)

म्यांमार में भूकंप से 25 लोगों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. म्यांमार के मांडले में जहां 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं ताउंगू में 5 लोग मारे गए हैं. जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. भूकंप के बाद के आए ऑफ्टर शॉक से भी दहशत मची हुई है. कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

3:15 PM (2 दिन पहले)

PM मोदी ने भूकंप पीड़ित देशों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप बाद की स्थिति पर चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं. भारत हरसंभव सहायता के लिए तैयार है. हमने इस संबंध में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहे. सभी के सुरक्षित होने की कामना की. 

 

3:12 PM (2 दिन पहले)

म्यांमार में भी इमरजेंसी घोषित

Posted by :- Ritu Tomar

भूकंप की वजह से म्यांमार की राजधानी में इमरजेसी घोषित कर दी गई है.

 

3:07 PM (2 दिन पहले)

बैंकॉक में भूकंप से 2 लोगों की मौत

Posted by :- Ritu Tomar

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप से बड़ा नुकसान हुआ है. यहां भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई है. 

 

Advertisement
3:02 PM (2 दिन पहले)

म्यांमार-थाईलैंड सहित 5 देशों में भूकंप से कांपी धरती

Posted by :- Ritu Tomar

म्यांमार में शुक्रवार सुबह 12 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. म्यांमार के बाद थाईलैंड, बांग्लादेश, भारत और चीन में भी भूकंप से धरती हिली. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान म्यांमार और थाईलैंड में हुआ. भारी तबाही के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है.

 

2:55 PM (2 दिन पहले)

बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके

Posted by :- Ritu Tomar

बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रही. ढाका और चटगांव सहित बांग्लादेश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इससे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

2:54 PM (2 दिन पहले)

भूकंप से थाईलैंड में 1 शख्स की मौत

Posted by :- Ritu Tomar

थाईलैंड में भूकंप से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

्ि्ि

2:54 PM (2 दिन पहले)

थाईलैंड के एयरपोर्ट पर लॉकडाउन, उड़ानें रद्द

Posted by :- Ritu Tomar

थाईलैंड और म्यांमार के कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं. बैंकॉक में टावर जमींदोज हो गया है जबकि दर्जनों लोग लापता हैं. बैंकॉक में जो निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हुई है, उसमें कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है. भूकंप की वजह से बैंकॉक पूरी तरह से लॉकडाउन है. मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं. शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी थम गई है. एयरपोर्ट और सबवे बंद कर दिए गए हैं. 

 

2:53 PM (2 दिन पहले)

मेघालय में भी भूकंप के झटके

Posted by :- Ritu Tomar

म्यांमार और थाईलैंड के बाद मेघालय के गारो हिल्स में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. 

Advertisement
2:52 PM (2 दिन पहले)

म्यांमार और थाईलैंड में कहीं इमारतें झुकी, कहीं जमींदोज

Posted by :- Ritu Tomar

 सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें गगनचुंबी इमारतों को भूकंप के झटकों की वजह से हिलते देखा जा सकता है. कई इमारतें झुक गई हैं जबकि कई जमींदोज हो गई हैं.

 

2:51 PM (2 दिन पहले)

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से दहशत

Posted by :- Ritu Tomar

म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक भूकंप के हिस्सों से दहल गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही. भूकंप की वजह से बड़ी बड़ी इमारतें नष्ट हो गई. 

 

Advertisement
Advertisement