बीते दिनों तुर्की और सीरिया में खूब तबाही मचाने के बाद कई देशों में बार बार भूकंप के झटके डरा रहे हैं. अब नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, गुरुवार को सुबह अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. ये भूकंप फैजाबाद से 267 किलोमीटर पूर्व में तड़के 2.35 बजे आया। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
तुर्की की बात करें तो तबाही के 22 दिन बाद 28 फरवरी को एक बार फिर दक्षिण पूर्वी इलाके में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. जमीन के कांपने पर वहां 29 इमारतें ढह गईं. भूकंप से एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं 69 से ज्यादा लोग घायल हो गए. भूकंप के इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 दर्ज की गई.
भूकंप प्रभावित क्षेत्र में एनिलम वेलफेयर चैरिटी चलाने वाले हयताप ने बताया कि जब भूकंप आया तो मालट्या शहर में एक इमारत गाड़ी के ऊपर ढह गई. हालांकि, बिल्डिंग गिरने से पहले ही गाड़ी में मौजूद लोग वहां से निकल गए थे. 6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप ने वहां जबरदस्त तबाही मचाई है. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले तुर्की में भूकंप के झटके 6 फरवरी को आए थे. पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा.