पापुआ न्यू गिनी में शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपीय-मेडिटेरियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने शनिवार को कहा कि पापुआ न्यू गिनी में न्यू ब्रिटेन क्षेत्र के तट पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई.
ईएमएससी ने कहा कि भूकंप की गहराई 49 किलोमीटर (30.45 मील) थी और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.
इससे पहले शुक्रवार शाम को पश्चिमी नेपाल में तीन मिनट के अंतराल पर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 5.2 तीव्रता का भूकंप रात 8:07 बजे जाजरकोट जिले में आया, जिसके तुरंत बाद रात 8:10 बजे 5.5 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया. दोनों भूकंपों का केंद्र पानीक क्षेत्र जाजरकोट में था जो काठमांडू से लगभग 525 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. नेपाल के साथ ही उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
आपको बता दें कि बीते महीने म्यांमार और थाईलैंड में जबर्दस्त भूकंप आए थे, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. वहीं, गुरुवार को म्यांमार की सैन्य सरकार ने जानकारी दी कि देश में आए जोरदार भूकंप में अब तक 3,085 लोगों की मौत हो चुकी है. इस आपदा में 4,715 लोग घायल हुए, जबकि 341 लोग अब भी लापता हैं.