इंडोनेशिया के सुलवेसी द्वीप में भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है. भूकंप और उसकी तीव्रता मापने वाली अमेरिकी एजेंसी यूनाइटेड स्टेट्स जिओलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र धरती से 43 किलोमीटर नीचे था. भूंकप का केंद्र गोरोनतालो प्रांत से 280 किलोमीटर दक्षिण में था. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अभी किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के झटके भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजकर 10 मिनट पर आए.
हालांकि इंडोनेशिया की सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की आशंका है. प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए समुद्र तट के किनारे मौजूद लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने समंदर के अंदर गए नाविकों और मछुआरों को भी लौट आने को कहा है.
Prelim M6.8 Earthquake Sulawesi, Indonesia Apr-12 11:40 UTC, updates https://t.co/DWalJ6AiqQ
— USGS Big Quakes (@USGSBigQuakes) April 12, 2019
बता दें कि इसी स्थान पर 28 सितंबर 2018 को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब यहां भूकंप से तो तबाही नहीं हुई थी, लेकिन भूकंप के बाद आई सुनामी ने यहां जबर्दस्त बर्बादी की और समुद्र के किनारे बसी एक पूरी की पूरी बस्ती समुद्र में बह गई थी. सुलवेसी इंडोनेशिया के उन इलाकों में स्थित है जहां अक्सर भूकंप आता रहता है.