scorecardresearch
 

उत्तर करिया में भूकंप के झटके, परमाणु परीक्षण से इनकार

कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) के अनुसार भूकंप उत्तर कोरिया के सोंगलिम शहर के निकट सुबह पांच बजकर 17 मिनट पर आया.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर कोरिया में सोमवार तड़के 3.1 तीव्रता का मामूली भूकंप आया. दक्षिण कोरिया की सरकारी मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह भूकंप किसी परमाणु परीक्षण से संबंधित था.

कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) के अनुसार भूकंप उत्तर कोरिया के सोंगलिम शहर के निकट सुबह पांच बजकर 17 मिनट पर आया. इसे किसी परमाणु परीक्षण का नतीजा नहीं माना जा रहा है क्योंकि प्रभावित क्षेत्र उत्तर कोरिया के परीक्षण स्थल पुंगये री से दूर है.

केएमए के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह प्राकृतिक भूकंप है. मुझे नहीं लगता कि यह एक अन्य परमाणु परीक्षण है. कुछ भी खास नहीं पाया गया है.’ किसी तरह की क्षति की कोई तत्काल सूचना नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement